Hammer Candlestick Pattern In Hindi

 Hammer Candlestick Pattern In Hindi

कोई भी नया इन्वेस्टर अगर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की शरुआत कर रहा है तो इसको हैमर कैंडल के साथ दूसरी कैंडल का भी एनालिसिस सीखना चाहिए जिससे अपने ट्रेड को सही कर सके। 
आज हम हैमर कैंडल पैटर्न के बारेम डिटेल में सीखेंगे। 

आप ऊपर वाले फोटो में देख सकते है यह बेयरिश और बुलिश हैमर कैंडल को दिखाया है। 

हैमर कैंडल क्या होता है

किसी शेयर के चार्ट में जिस कैंडल में कैंडल की बॉडी छोटी और लोअर शैडो (lower shadow) लंबा और अप्पर शैडो (upper shadow) ना हो उस कैंडल को हैमर कैंडल कहते है। 
हैमर कैंडल अगर bullish यानी हरे रंग की हो तो उसको Hammer candle कहते है। 
अगर hammer candle bearish यानी लाल रंग की हो तो इसको Hanging man candle भी कहते है। 
चार्ट में hanging man और हैमर दोनो कैंडल एक समान काम करते है लेकिन नाम अलग अलग है। 
Hammer Candlestick Pattern In Hindi

हैमर कैंडल

जब चार्ट में कोई भी हैमर कैंडल बनता है तब वहासे शेयर का ट्रेड बदल जाता है जिसको ऊपर वाली फोटो में देख सकते है। 
  • किसी शेयर में हैमर कैंडल down trend मे दिखाई दे तो वहां से up trend आने की संभावना बढ़ जाती है। 
  • शेयर में हैमर कैंडल up trend में दिखाई दे तो वहां से down trend होने की संभावना बढ़ जाती है। 
हैमर कैंडल intrading और short term दोनो में अच्छे से काम करता है। 

हैमर कैंडल की मदद से ट्रेड

  • शेयर के up trend मे हैमर कैंडल बने और उसके बाद की कैंडल bearish (मंदी,लाल) हो तो Sell की पोजिशन बनानी चाहिए। 
  • शेयर के down trend मे हैमर कैंडल बने उसके बाद की कैंडल bullish हो तो Buy की पोजिशन बनानी चाहिए। 
Up trend और down trend में चाहे हैमर कैंडल बने या hanging man बने उससे कोई फरक नही पड़ता। 
हैमर कैंडल

आप ऊपर वाले चार्ट को ध्यान से देखिए। 
यहां चार्ट में लंबा up trend के बाद हैमर कैंडल बना है। 
जैसा की हमने बताया अगर up trend मे हैमर कैंडल बनता है तो वहासे शेयर में गिरावट आती है। 
हैमर कैंडल बनने के बाद की कैंडल bearish candle है इस कैंडल पर Sell की पोजिशन बनानी चाहिए। 
Note: पोजिशन बनाते समय टारगेट और Stop lose जरूर लगाए क्योंकि कभी कभी ट्रेंड गलत हो सकता है। 

Inverted hammer candle (इनवर्टेड हैमर कैंडल)

इनवर्टेड हैमर कैंडल आपको चार्ट में हैमर कैंडल से बिल्कुल उल्टा दिखाई देगा। 
सभी कैंडलेस्टि पैटर्न में इनवर्टेड हैमर कैंडल सबसे अच्छी और ज्यादा proffit वाली कैंडल है। 
इनवर्टेड हैमर कैंडल डाउन ट्रेंड में बने तो वहासे बहुत अच्छा रिटर्न दे सकती है। 
इनवर्टेड हैमर कैंडल

चार्ट में आपको इनमे से कोई भी कैंडल दिखे उसको इनवर्टेड हैमर कैंडल ही कहा जाता है। 
यह पहले नंबर की कैंडल एकदम सही inverted hammer candle है जिससे ट्रेड 90% तक सही हो सकता है। 
  • इनवर्टेड हैमर कैंडल में लंबा upper shadow होना चाहिए। 
  •  कैंडल की body छोटी हरे रंग की होनी चाहिए। 
  • चार्ट में bottom पर यह कैंडल बनना चाहिए। 
Inverted hammer candle

आप ऊपर वाले चार्ट में देखिए यह एक इनवर्टेड हैमर कैंडल बना है। 
इनवर्टेड हैमर कैंडल बॉटम में बना है और इसमें कैंडल की बॉडी भी छोटी है इसके साथ लंबा upper shadow भी है। 
इसको एकदम सही कैंडल कह सकते है। 
अगर चार्ट में यह कैंडल तीन(three) लाल (bearish) कैंडल के बाद बने तो ज्यादा सही रहती है। 
जहा इनवर्टेड हैमर कैंडल बनी उसके बाद की कैंडल के open prise पर Buy करना चाहिए। 
यह कैंडल के low prise से थोड़ा नीचे stop lose लेना चाहिए। 
Note: यहां stop lose लेना जरूरी है क्योंकि मार्केट और भी नीचे जा सकता है। 
हैमर कैंडल और इनवर्टेड हैमर कैंडल में अंतर (Different between hammer or inverted hammer candle)

  1. हैमर कैंडल चार्ट में top या bottom मे बने तो भी काम करती है लेकिन इनवर्टेड हैमर कैंडल चार्ट के bottom मे ही बने तोहि काम करती है। 
  2. हैमर कैंडल में रंग का महत्व नहीं होता लेकिन इनवर्टेड हैमर कैंडल में रंग का महत्व होता है। 
  3. दोनो कैंडल Intraday trading के लिए सही से काम करती है। 

Leave a comment