Intraday trading क्या है?करते समय किस बात का ध्यान रखे?
आज हम शेयर मार्केट में Intraday Trading in hindi के बारेमे पूरी जानकारी लेंगे।
दोस्तो, आज के समय में पैसे को बढ़ाने का कई सारे तरीके है जैसे की जमीन लेना, घर खरीदना,सोना लेना वैसे ही शेयर मार्केट भी एक तरीका है जिससे आप अपने पैसे को बढ़ा सकते है।
यह भी पढ़े: share market क्या है?
शेयर मार्केट में पैसे बढ़ाने के लिए कई लोग शेयर को Long term, कमोडिटी,शॉर्ट टर्म,Intraday trading,futures and options मे invest करके पैसे कमा सकते है।
आज हम यह Intraday Trading की जानकारी लेंगे।
Intraday Trading क्या होती है?
जब आप कोई शेयर को जिस दिन खरीद ते है उसको इसी दिन मार्केट बंद होने से पहले बेच देते है तो उसको intraday trading कहते है।
इससे उल्टा अगर आप किसी शेयर को पहले बेचते है और उसको मार्केट बंद होने से पहले खरीदते है उसको भी intraday trading कहते है और इसको “Short selling” भी कहा जाता है।
आप Intraday Trading नोर्मल शेयर, शेयर के futures और शेयर के options के अलावा Nifty bank जैसे indices में भी कर सकते है।
Intraday Trading मे सबसे बड़ा फायदा यह रहता है की आप रोज का रोज पैसा कमा सकते है इसके लिए लंबा समय नहीं लगता।
अगर आपने day trading के लिए किसी शेयर को buy किया है और आपको लगता है की आनेवाले दिन में यह शेयर में तेजी आ सकती है तो उसको आप delivery में convert कर सकते है।
आपको intraday ट्रेडिंग करते समय यह बात ध्यान में रखनी है की हमारे सभी के सभी ट्रेड में प्रॉफिट(proffit) नही होगा।
जितने लोग daily डे ट्रेडिंग (day trading) करते है उसमे से 90% लोग को लोस ही होता है। इसका एक कारण यह भी है कि उसको Tecnical analysis से ज्यादा tips पे भरोसा होता है।
Intraday Trading के लिए शेयर का चुनाव कैसे करे?
कोई भी ऐसा बिजनेस या स्कीम नही है की जहा आप को कुछ ना करना पड़े और अपने आप पैसा कमा पाए।
Intraday Trading मे शेयर का चुनाव करने के लिए Tecnical analysis बहुत जरूरी होता है।
यह भी पढ़े: Tecnical analysis क्या है? कैसे करे?
जब आप किसी शेयर का चार्ट देखते है उसमे prise और volume दिखता है और इसके अलावा candlestic pattern भी दिखती है।
सभी candlestic pattern अलग अलग आकार की होती है इससे हमे शेयर में आने वाला up trend या down trend का पता लगता है।
Intraday Trading में शेयर का चुनाव candlestic pattern, indicator, के आधार पर किया जाता है।
Intraday trading के लिए शेयर की क्वालिटी
Intraday trading के लिए आप ऐसे ही किसी शेयर को उसके prise देखके नही खरीद सकते।
Intraday के लिए शेयर में तीन(3) तरह की क्वालिटी को देखना चाहिए।
- जिस शेयर का चुनाव कर रहे है उसमे वॉल्यूम ज्यादा होना चाहिए।
- जिस शेयर में Intraday trade लेना है वह कंपनी के शेयर मार्केट में उपलब्ध(avaiable) होने चाहिए।
- शेयर में वोलेटिलिटी कम होनी चाहिए।
जिस शेयर में ट्रेड लेना है उसमे अगर वॉल्यूम कम हुआ तो कई बार सही समय और सही prise पर हम शेयर को नहीं buy और sell कर सकते।
आपको ऐसी भी कंपनी का शेयर नही लेना जिसकी ज्यादा शेयर की होल्डिंग(holding) promoter (मालिक) के पास हो।
कभी भी ऐसा शेयर के साथ ट्रेड नही करना जिस शेयर की prise बहुत ही तेजी से ऊपर(up) और नीचे(down) होती हो। ऐसे शेयर में मोटा(high) नुकसान हो सकता है।
Intraday में ट्रेड लेते समय यह बात का ध्यान रखे
यहां हमने हमारे और कई अनुभवी लोगों से जानकर बताया है की कोनसी बात को ध्यान में रखकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
(1) Intraday ट्रेडिंग में किसी भी शेयर में buy या sell की पोजिशन 9:30AM के बाद ही बनानी चाहिए।
जब मार्केट open होता है तब शेयर में बहुत ही वोलेटिलिटी होती है जिससे भरी नुकसान हो सकता है।
(2) शेयर में पोजिशन बनाने से पहले उनकी Reacher करके
(3) कभी भी कोई teligram या sms या whatsapp मे आने वाली टिप्स के भरोसे ट्रेडिंग न करे।
(4) जिस शेयर में पोजिशन बनाया है उसमे Stop lose और शेयर का target पहले ही set करले।
(5) Intraday में शेयर buy या sell करने से पहले उसका Tecnical analysis, trend और indicator को देखके ही निर्णय ले।
(6) शेयर का सही चुनाव हो जाए और प्रॉफिट होने लगे तब इस प्रॉफिट से खुश होके उसको ले लीजिए ज्यादा लालच बड़ा नुकसान करवा सकती है।
(7) ट्रेडिंग के दौरान अपने मन और इमोशन पर काबू रखे।
(8) एक दिन में ज्यादा से ज्यादा तीन(3) ट्रेड ले उससे ज्यादा नहीं।
(9) एक दिन का लोस का टारगेट fix रखे।
(10) शेयर में मिलने वाला मार्जिन का बहुत कम उपयोग करे और दूसरो के पैसे का उपयोग न करे।