Rising Wedge Chart Pattern In Hindi
दोस्तो आपने कई सारे चार्ट पैटर्न देखे होगे लेकिन जो लोग F&O मे ट्रेडिंग करते है उसको सामान्य चार्ट से ज्यादा प्रॉफिट नही मिलता।
आज हम F&O के लिए Rising Wedge चार्ट को सीखेंगे।
Rising Wedge Chart क्या है
जैसा की आप ऊपर देख रहे है की यह एक चार्ट पैटर्न का ही प्रकार है।
Rising Wedge चार्ट एक bearish यानि मंदी को प्रदर्शित करने वाला चार्ट है।
इसका मतलब है जब यह चार्ट बनता है उसके बाद बाजार या शेयर में तेजी का समय खत्म हो चुका है और मंदी की शरुआत होने वाली है।
Rising Wedge चार्ट तेजी के ट्रेंड में दिखाई देता है इसके अलावा यह दिखाई दे तो यह काम नही करता।
Rising Wedge Chart अगर दो या दो से अधिक सपोर्ट और resistance ले कर बनता है तो यह बहुत अच्छे से काम करता है।
Rising Wedge चार्ट intraday मे भी अच्छे परिणाम दे देता है।
Rising Wedge चार्ट कैसे बनता है
आप यहां देख सकते है की शेयर में लंबी तेजी के बाद चार्ट में Rising Wedge दिखाई दे रहा है।
यह जरूरी है की जब Rising Wedge बने तब शेयर में तेजी हो।
तेजी के ट्रेंड में कैंडल एक प्राइज पर resistance लेकर नीचे आता है और किसी एक प्राइज पर सपोर्ट लेकर फिर से तेज हो जाता है।
इस तरह से चार्ट में 1st support और 1st resistance की रचना होती है।
शेयर 1st support ले कर तेजी पकड़ता है और यह तेजी 1st resistance के high prise से ज्यादा होती है। वहासे फिर से रेजिस्टेंस ले कर शेयर नीचे आता है।
ऐसे 2nd support और 2nd resistance की रचना होती है।
जब शेयर 2nd support बनाकर ऊपर जाता है फिर वहासे एकदम तेजी के साथ नीचे आता है और down trend की शरुआत होती है।
अब Rising Wedge की मदद से पोजिशन बनाने के लिए हमे ऊपर दिखाई गई फोटो कि तरह दो(2) line बनानी है।
यह 1st और 2nd resistance को जोड़ती हुई लाइन बनानी है उसको Resistance Line कहते है।
दूसरा, यहां 1st support और 2nd support को जोड़ती हुई दूसरी लाइन बनानी है उसको Support Line कहते है।
ध्यान रहे support Line और Resistance Line एक दूसरे से मिलनी चाहिए।
जब शेयर में किसी कैंडल का भाव(prise) Support Line के नीचे आ जाए इसके बाद की कैंडल के Open Prise पर Sell की पोजिशन बनानी है।
Sell की पोजिशन बनने के साथ हमे जिस कैंडल सपोर्ट लाइन को cross की है उसके Low prise पर Stop Loss लगाना है।
Rising Wedge चार्ट की मदद से ट्रेड
जब चार्ट में Rising Wedge बनेगा तब कुछ इस प्रकार से दिखैनदेता है।
यह शेयर में लंबी तेजी पकड़ने के बाद Resistance लेता है और ऐसे दो(2) resistance ले कर Rising Wedge चार्ट की रचना बनती है।
यहां जब शेयर दूसरा resistance बनाके नीचे आता है और जिस भी कैंडल Support Line के नीचे close हुई है वहां पे Sell की पोजिशन बनाई है।
यह पे जिस कैंडल Support Line के पार आती है उसके High prise पर Stop Loss लगाया है।
Note: यहां Stop Loss लगाना जरूरी है क्योंकि मार्केट में वापस तेजी भी आ सकती है।
जब चार्ट में पोजिशन बनाने के बाद मार्केट का ट्रेंड रिवर्स होने वाला कैंडल ना बने तब तक Buy नही करना है।
आपको चार्ट में ऊपर बताया इस प्रकार दो से ज्यादा resistance और support दिखाई दे सकते है।
आप यह देख सकते है की यह पे शेयर में तेजी के बाद कई सारे छोटे मोटे support और resistance बनने के बाद Rising Wedge बनता है।
यहां जब गिरावट आई तब एक very long bearish कैंडल बनी है। उसके बाद लंबी गिरावट हुई है।
यहां long bearish candle support Line के पार जा रही है इसीलिए इसके बाद की कैंडल के ओपन प्राइज पर सेल की पोजिशन बनानी चाहिए।
यहां long bearish candle के high prise पर stop Loss लगाना चाहिए।