Share Market Inspiration Story In Hindi

Share Market Inspiration Story In Hindi

कोई भी इंसान अगर किसी कार्य की शरुआत करता है तो उसको एक मोटिवेशन एक जुनून एक इंस्पिरेशन की जरूरत होती है। 
बहुत सारे लोग शेयर मार्केट में आते है लेकिन उनको सरुआति नुकसान होने के कारण वह पूरी तरह से टूट जाते है तब एक इंस्पिरेशन की जरूरत होती है। 
आज हम भारत में नामी investor रामदेव अग्रवाल जिसने शेयर मार्केट के अच्छा मुनाफा लिया है उनके बारेमे बताएंगे जिससे आपको भी एक मोटिवेशन मिले। साथ ही उनकी investment करने की strategy भी बताएंगे

Ramdeo Agarwal और शेयर मार्केट से ₹7500 करोड़ 

दोस्तो, रामदेव अग्रवाल का जन्म से एक गरीब किसान में हुआ था। रामदेव अग्रवाल ने अपने पिता से एक ही investment strategy सीखी थी “पहले पैसे को बचाओ बाद में invest करो”.
रामदेव अग्रवाल के जीवन में सबसे बड़ा मोड तब आया जब वे अपने स्कूल खत्म करके Mumbai की एक कोलेज मे दाखिल हुआ। 
मुंबई की कॉलेज में उनकी दोस्ती मोतीलाल ओसवाल से हुई। वो अपना ज्यादातर समय में वे कंपनी की balance sheet पढ़ते थे। 
रामदेव अग्रवाल और मोतीलाल ओसवाल अच्छे दोस्त बन गई और दोनो को शेयर मार्केट में intrest था तो दोनो ने investment की शरुआत की। 
रामदेव अग्रवाल ने अपने बचत के पैसे से शरुआत की।जब 1990 तक में उन्होंने ₹10लाख बना लिए साथ ही वो BSC(Bombay stock exchange) मे स्टॉक ब्रोकर भी थे। 


रामदेव अग्रवाल और हर्षद मेहता का समय

1990 के बाद हर्षद मेहता ने शेयर मार्केट में Bull Run चालू कर दिया था।
इन समय दौरान रामदेव अग्रवाल के ₹10लाख तकरीबन ₹30 करोड़ हो चुके थे। 
जब 1992 में हर्षद महेता का Bull Run खत्म हो गया तब शेयर मार्केट में भारी गिरावट आई जिससे रामदेव अग्रवाल के ₹30 करोड़ की value ₹10 करोड़ तक पहुंच गई थी। 
उसके बाद रामदेव अग्रवाल ने अपने investment करने के तरीके में बदलाव करने की सोची। 
उन दिनों अमेरिका में Berkshire Hathaway  के share holder की मीटिंग थी वहां रामदेव अग्रवाल भी सामिल हुए। 
वहां रामदेव अग्रवाल की मुलाकात Warren Buffett से हुई उसको मिलने के बाद उनकी investment मे पूरी तरह से बदलाव हो गया। 
रामदेव अग्रवाल ने Warren Buffett के द्वारा लिखे हुए सभी letter को पढ़ा और एक investment Strategy बनाई। 
Warren Buffett से मिलने के बाद रामदेव अग्रवाल को एक बात समय आ गई थी के शेयर की Quantity से कोई फरक नही पड़ेगा की कितनी कंपनीके शेयर है, शेयर में Quality होनी चाहिए किस कंपनी के शेयर है। 
रामदेव अग्रवाल के ₹10 करोड़ के portfolio मे 225 कंपनी के शेयर थे उसके बाद सबको बेच कर उसने केवल 15 कंपनी के शेयर रखे। 
उसके बाद रमेश अग्रवाल ने 1996 में Hero Honda कंपनी के शेयर को ₹30/share के भाव में लिया और 2016 में ₹2600/share के भाव में बेचा तकरीबन 87 गुना(times) प्रोफिट बनाया। 
ऐसे ही उसने Infosys के शेयर में 12 गुना प्रॉफिट बनाया और Eicher Motor के शेयर को उन्होंने बहुत कम भाव पे लिया और उसके बाद उसने ₹32000/share के भाव में बेचा। 
यह वो जानकारी है जो available है इसके अलावा भी उसने कई सारे शेयर में अच्छा proffit बनाया है। 
Forbes के हिसाब से 2018 में रमेश अग्रवाल की कुल संपत्ति $1B यानी ₹7500 करोड़ रुपए है। 

रामदेव अग्रवाल की शेयर Buy करने की strategy

रामदेव अग्रवाल long term के लिए शेयर को खरीदना पसंद करते है जिससे अच्छा प्रॉफिट बनाया जाए। 
रामदेव अग्रवाल किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए चार(4) बातो को ध्यान में रखके Buy करते है।
इसको रामदेव अग्रवाल की strategy भी कह सकते है जो की है “QGLP”
Q= Quality of management in a company
G= Company’s growth
L= Longevity
P= Prise
आइए अब इन सभी point को अच्छे से समझते है….
Quality of management in a company:
रामदेव अग्रवाल के मत अनुसार जब आप किसी कंपनी के शेयर को buy करते है तब आपको कंपनी के management को देखना चाहिए। 
अगर सारा management प्रमाणिक है और पारदर्शी है तब ही आपको उस कंपनी में लंबे समय के लिए पैसा invest करना चाहिए। 
Company’s growth:

रामदेव अग्रवाल के हिसाब से आपको उन कंपनी में पैसा लगाना चाहिए की जिसकी आगे आने वाले समय में growth हो। 
यह बात आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझता हू….
आप जरा सोचिए की अगर आज के समय में Radio बनाने वाली कंपनी में पैसा लगाओगे तो क्या वो बढ़ेगा? नही बल्कि आपका पैसा डूबेगा ही इसीलिए जिस कंपनी के बिजनेस में growth हो उनमें पैसा लगाना चाहिए। 
Longevity:
रामदेव अग्रवाल की माने तो यह कह रहे है की आपको उन कंपनी में पैसा लगाना चाहिए जो की लंबे समय से चली आ रही है।ऐसी कंपनी में हमारे पास ज्यादा मात्रा में DATA होता है कंपनी को जानने का। 
Prise:

आप जिस समय जिस भी कंपनी का शेयर buy कर रहे है उस समय में उस कंपनी के शेयर का भाव कंपनी के valuation से कम होना चाहिए। 
रामदेव अग्रवाल की कही इन चार(four) बात को ध्यान में रखकर अगर शेयर को खरीदते है  तो आपको उसमे प्रॉफिट आने के chances बढ़ जाते है। 
दोस्तो, रामदेव अग्रवाल की यह बात आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके बताएं और आपको ऐसी और जानकारी चाहिए तो आप हमे वो भी बता सकते है। 

Leave a comment