कल के लिए शेयर में पोजिशनल ट्रेड करने का मोका
छोटे निवेशक को जब कोई शेयर कम प्राइज वाला मिलता है तो वह invest करने की सोच सकते है।
आज हम जिस शेयर की बात कर रहे है वो शेयर का भाव मात्र ₹95 है।और आप इसको अच्छी तरह से जानते है।
आज जिस शेयर की बात करेंगे वह एक सरकारी बैंक का शेयर है जिसका नाम Bank of Baroda है।
सरकारी बैंक में Bank of Baroda दूसरे नंबर की सबसे बड़ी बैंक है।
Bank of Baroda शेयर के Buy और Target prise
दोस्तो, आप ऊपर चार्ट को देखे यहां 1week का चार्ट लगाया है।
यहां BOB के शेयर में Breakout के चलते तेजी आ सकती है।
14, February को यह शेयर ने high @99.85 का बनाया था और धीरे धीरे नीचे आया।
आज यानी 22, October को BOB शेयर का close @94.50 के लेवल पर हुआ तो यहां जाहिर सि बात है की यह शेयर 14,February के High prise के पार चला जाने की संभावना ज्यादा है।
अगर Bank of Baroda के चार्ट में आप RSI indicator को देखे तो वह 65.84 है यानी अभी इसमें Bit करने का मोका है।
यह जरूर पढ़े: VWAP indicator Tecnical Analysis
Macd indicator को हम देखे तो यहां MACD Line, signal Line से काफी ज्यादा ऊपर है यह भी एक तेजी का संकेत है।
Buy prise और Target prise
अगर आप current पोजिशन बनाना चाहते है तो आज का भाव @94.50 के ऊपर Buy करना चाहिए।
आपका BOB के शेयर को लेके टारगेट प्राइज 14, February का high prise @99.85 होना चाहिए।
शेयर को target Prise पर पहुंचने के लिए आपको 4 से 5 दिन का समय लग सकता है इसीलिए इसको Delivery में Buy करे।
अब stop Loss की बात करते है …
आप यह शेयर में शॉर्ट पोजिशन बनाते है तो आपको @80 से @85 के बीच का Stop Loss लगाना चाहिए।
Note: यह जानकारी केवल जानने के लिए है।हम यहां आपको Buy या sell करने की सलाह बिलकुल नही दे रहे है यह आपका अपना निजी फैसला होना चाहिए।
Sar kya ham dusre Bank SBI HDFC mein Laga sakte hain
ji bilkul laga sakte hai lekin यहां जिस शेयर के बारेमे बताया उसमे ज्यादा संभावना है।