सोमवार के दिन ये पांच शेयर में तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
नमस्कार दोस्तो,
सोमवार(25/10/2021) को पांच शेयर जो की intraday trading के लिए सही रहेगा जिसकी पूरी एनालिसिस के साथ आप यहां पढ़ सकते है।
Note: शेयर को Buy या Sell करने से पहले Stop Loss लगाना न भूलें, अगर ट्रेड सही नही हुआ तो लॉस कम से कम हो सकता है।
1. HAVELLS INDIA
यहां 15 मिनट का चार्ट लगाया है अगर आपको ठीक से नहीं दिखाई दे रहा तो आप अपने Trading Software में देख सकते है।
सोमवार को अगर Havells India का शेयर में तेजी आती है तो…
Buy Prise ==> @ 1298
Stop Loss ==> @1290
Target ==> @ 1310 या @1316
अगर Havells India के शेयर में गिरावट होती है तो…
Sell Prise ==> @ 1265
Stop Loss ==> @ 1270
Target ==> @ 1250 और @1245
Havells India के शेयर का analysis
आप चार्ट को अच्छे से देखिए। यहां पिछले दिन Havells India का शेयर में Strong support दिखाई दे रहा है और यह support Line से तीन बार ऊपर गया है।
कल के दिन Strong support के चलते इसमें up side Breakout हो सकता है और तेजी दिखाई दे सकती है।
2. DABUR INDIA
DABUR INDIA के शेयर में भी सोमवार को Buy और Sell दोनो side ट्रेड बन सकता है।
अगर Dabur India के शेयर में तेजी आती है…
Buy Prise ==> @ 592.50
Stop Loss ==> @589
Target ==> @ 595 या @597.50
अगर Dabur India में गिरावट आती है तो…
Sell Prise ==> @ 584
Stop Loss ==> @587
Target ==> @580 या@578
DABUR INDIA के शेयर का analysis
दोस्तो Dabur India के शेयर का analysis बिलकुल ऊपर दिया गया Havells India के शेयर जैसा ही है। आप इसको खुद से समझ सकते है।
3. Axis Bank
Buy Prise ==> @827.10
Stop Loss ==> @823.50
Target ==> @830 या @833
Axia bank शेयर का analysis
दोस्तो axis bank के शेयर ने कुछ समय पहले जो resistance बनाया था आज के दिन वही resistance पर आके वापस नीचे आया है।
इसीलिए Axis Bank अगर सोमवार को तेज होता है और resistance के ऊपर prise जाता है तो हो इसमें ट्रेड लेना है वरना इसमें ट्रेड नही लेना है।
4. TATA POWER CO LTD
Buy Prise ==> @ 225
Stop Loss ==> @223
Target ==> @ 227 या @229
Tata Power Co Ltd के शेयर का analysis
यहां हमे tata power में कुछ समय पहले strong support देखने को मिला है।अब टाटा पावर इसको Resistance के रूपमे face कर रहा है।
अगर सोमवार को tata power co मे तेजी आती है और Resistance को break करता है तो हो इसमें position बनानी है वरना कुछ नही करना।
यह भी पढ़े: कल के लिए शेयर में पोजिशनल ट्रेड करने का मोका
5. Prestige estates
Sell Prise ==> @ 445
Stop Loss ==> @ 448 या @449
Target ==> @ 443
Prestige estates शेयर का analysis
यहां चार्ट में एक strong resistance बनता दिख रहा है।
पिछले कुछ समय में 2 से 3 बार यह शेयर इस resistance पर आके नीचे आ गया है।
अगर सोमवार के दिन शेयर में तेजी आती है तो ही ट्रेड लेना है।
Note: यहां दी गई माहिती केवल आपकी जानकारी के लिए है यहां हम अपनी तरफ से कोई Buy या Sell की सलाह नही दे रहे। Buy और Sell करना आपका अपना निजी निर्णय होगा आप अपनी एनालिसिस करके ही कोई निर्णय लीजिए गा।