indian energy exchange bonus issue
indian energy exchange bonus issue |
जैसा की दोस्तो आप सभी को पता है अभी Q2 Quator result आने की शरुआत हो गई है।
इन समय के दौरान कई कंपनी में result के आधार पर ट्रेडिंग करके बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।
कल के दिन यानी (22 oct,) को Asian paints और IEX दोनों के Q2 के नतीजे आने वाले है।
Iex के बोर्ड मीटिंग ने यह रिजल्ट के दौरान बड़ा फैसला लिया है जिसमे उनके सभी share holders को शेयर बोनस के दौर पे देने का फैसला किया है।
Iex ने सभी शेयर होल्डर को 1:2 के हिसाब से यानी जिसके पास IEX का एक शेयर है इनको 2 शेयर बोनस के रूप में दिया जायेगा।
बोर्ड ने इसके लिए 2 month की तारीख दी है इन समय के अंदर पुराने शेयर होल्डर के acount में शेयर add हो जायेगा।
आप यह announcement nse india की वेबसाइट पर देख सकते है।
indian energy exchange share में आगे की रणनीति
दोस्तो, जब किसी कंपनी का रिजल्ट आने वाला है तब कई बार उसमे गिरावट देखने को मिलती है जैसे अभी कुछ दिन से IEX में भी गिरावट हो रही है।
यह भी देखे: IRCTC शेयर में गिरावट का कारण और टारगेट
अब IEX मे अगर आप पुराने निवेशक है तो अपनी investment को आगे रख सकते है।
IEX के शेयर में नई position बनाना मेरे हिसाब से अभी सही नही होगा।
Note: हम आपके investment की फिक्र करते है इसीलिए कोई buy या sell की सलाह नहीं देते, buy और sell करने का निर्णय आपका अपना होगा।