Why Irctc share falling |
पिछले कुछ महीने में IRCTC के शेयर ने जो रफ्तार यानी तेजी आई थी उसको देखकर यहां गिरावट आना लाजमी था।
पिछले पांच ट्रेडिंग दिन में IRCTC का शेयर तकरीबन 35% से ज्यादा की गिरावट दे चुका है यानी की 19,oct को IRCTC के शेयर ने अपना All Time High बनाया था।
Irctc का शेयर 6396 से गिरकर आज 4000 के स्तर पर आ चुका है अब यहां जिस निवेशक ने तेजी के समय खरीददारी की थी उनको काफी मोटा लोस उठाना पड़ा है।
यहां IRCTC के शेयर में बड़ी गिरावट की प्रमुख वजह Proffit booking है क्युकी IRCTC का शेयर पिछले एक साल में 345% के रिटर्न दे चुका था। अब यहां बड़े निवेशक अपना प्रॉफिट निकलने में लगे है यह एक प्रमुख वजह है।
IRCTC में आगे क्या रणनीति होनी चाहिए
जिस निवेशक ने IRCTC के शेयर को High लेवल पर लिया है उनको पहले गभराने की जरूरत नहीं है।
आपको यहां irctc के बिजनेस को देखकर स्वयं निर्णय लेना चाहिए।आप सब जानते है IRCTC कई बिजनेस में कार्यरत है जैसे कि Catering, Tourism,Hospitality services और Online ticketing booking.
अब IRCTC ने कई विमान कंपनी के साथ भी बिजनेस करने की शरुआत की है जिससे IRCTC केवल रेलवे ही नही हवाई में भी सामिल होगी।
क्या IRCTC मे Fresh खरीददारी करे?
एक्सपर्ट की माने तो IRCTC कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म होने के बाद काफी ज्यादा तेजी आई है और इसमें गिरावट भी इतनी ही हो सकती है।
इसीलिए अभी जिस तरह IRCTC के शेयर में परिस्थिति बन रही है इसमें Fresh खरीददारी के लिए थोड़ा समय देना चाहिए जल्दबाजी नुकसान का कारण भी बन सकती है।
IRCTC के शेयर को होल्ड या बेचना क्या सही होगा?
अगर आपके पास IRCTC का शेयर एक महीने पहले शेयर लिया है तो आप 5% के प्रॉफिट में होंगे।यहां बात है की जिसने IRCTC के High Prise पर शेयर लिया है उनको क्या करना चाहिए।
आपको एक बात याद रखे की जिस कंपनी का शेयर लिया है वह कंपनी का बिजनेस क्या खत्म हो गया है? अगर नहीं तो आपको उस शेयर को hold करके रखना चाहिए।
यहां IRCTC के शेयर को होल्ड करना ज्यादा सही रहेगा लेकिन आपने अगर High prise पर लिया है तो इसको recover होने में काफी समय लग सकता है।