indusind bank share: सबसे बड़ा कारण खुलके आया जिससे आज भारी गिरावट हुई।
जैसा कि आप जानते है की indusind bank एक banking sector का शेयर है।
बैंक की मुख्य कमाई उनके द्वारा दिया जाने वाला लोन के ब्याज से आता है और indusind bank में आज 10% की गिरावट का कारण भी कुछ उसके लोन के चलते ही आया है जानेंगे।
आज यानी 8 नवंबर के दिन indusind bank का शेयर ₹1130 के भाव पर ओपन हुआ था और वही पर। उसके High भी बनाया लेकिन मार्केट में न्यूज आनेके तुरंत बाद ही यह शेयर में 10% की गिरावट हुई और वह पूरे दिन चलती रही।
indusind bank share price में गिरावट के कारण(why fall indusind bank share price)
why fall indusind bank share price |
आज पूरे दिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना है यह शेयर क्युकी इनमे गिरावट 10% तक हुई है।
आज मार्केट में Whistleblowers की तरफ से indusind bank में शिकायत आती हुई दिख रही है। इनकी शिकायत में कहा गया की यह बैंक के अंदर avergreening of loan चल रहा है।
यहां avergreening का मतलब है की ऐसे लोन जिनका repayment नही हो रहे उन customer को वापस से नए लोन दी जा रही है।
यहां customer के तरफ से लोन के लिए agriment नही था उन्होंने लोन disposed करने को नही कहा था उनकी सहमति के बिना यह लोन disposed किया गया यह शिकायत थी Whistleblowers की।
इनके अलावा जब दिवाली यानी यह वीकेंड में उसने यह सारी बाते को माना करदिया और मानने को तैयार नहीं हुई indusind bank।
indusind bank ने कहा की मई महीने में यहां टेककल ग्लिच हुआ था जिसके तहत 84,000 कस्टमर के लोन disposed किया गया था।
लेकिन अभी एक्टिव क्लाइंट देखे तो 26,000 ही है और यहां पूरे out standing की रकम तकरीबन 34 करोड़ जितना है।
यहां indusind bank में देखने वाली बात यह है की ऐसी घटना मई के महीने में हुई थी तो उसने तब बताया क्यू नही और indusind bank की हर बार की यही शिकायत है की कोई छोटी बात होती है तो वह बताते नही।
एक शब्द में बात करे तो यहां indusind bank के द्वारा customer के बिना मांगे ही लोन दिया जा रहा था और वह भी ऐसे customer को जिसके ऊपर पहले से लोन चल रहा है।
Bahut badhiya bhai, nice info
बहुत बहुत धन्यवाद, हमे सुनकर। अच्छा लगा