Evening Star Candlestick Pattern In Hindi
नमस्कार Traders,
किसी
भी शेयर या Index में Intraday, Swing या फिर Options Trading करने और
उसमे ज्यादा Proffit करने के लिए Candlestick Pattern और chart pattern
सीखना जरूरी है।
भी शेयर या Index में Intraday, Swing या फिर Options Trading करने और
उसमे ज्यादा Proffit करने के लिए Candlestick Pattern और chart pattern
सीखना जरूरी है।
आज हम Candlestick Pattern के एक प्रकार Evening Star Candlestick Pattern के बारेमे सीखेंगे।
Evening Star Candlestick Pattern क्या है
Evening Star Candlestick Pattern एक Multiple candlestick Pattern है।
Multiple Candlestick Pattern: जो candlestick Pattern दो या दो से अधिक कैंडल से मिलके बनती है उसको multiple Candlestick Pattern कहते है।
आप ऊपर देख सकते है की Evening Star Candle pattern तीन कैंडल से मिलके बनी हुई है।
यह कैंडल जापानी कैंडलेस्टि चार्ट में सामिल है, इसका नाम जापान के लोगो ने रात्रि में दिखने वाले तारे(star) पर रखा है।
Evening Star Candlestick Pattern में कैंडल के रंग(colour) का अधिक महत्व होता है।
Evening
Star Candlestick Pattern सभी प्रकार के time frame जैसे कि Daily चार्ट,
Weekly चार्ट, monthly चार्ट में सभी में सही काम करता है।
Star Candlestick Pattern सभी प्रकार के time frame जैसे कि Daily चार्ट,
Weekly चार्ट, monthly चार्ट में सभी में सही काम करता है।
Evening Star Candlestick Pattern कैसे बनता है?
Evening Star Candlestick Pattern में पहली कैंडल Long Bullish यानी ज्यादा तेजी दिखाने वाली होनी चाहिए।
यह कैंडल पैटर्न में तीसरी कैंडल Long Bearish यानी लंबी गिरावट वाली कैंडल होनी चाहिए।
बीच की कैंडल यानी दूसरी कैंडल में रंग(colour) का कोई महत्व नहीं होता और यह कैंडल छोटी होनी चाहिए।
Evening Star Candlestick Pattern बनने की Condition
Evening start candle pattern में दूसरी यानी छोटी कैंडल पहली कैंडल के Close Prise से ऊपर Open होनी चाहिए साथ ही यह छोटी मंदी या तेजी की होनी चाहिए।
जब दूसरी कैंडल Close हो तब यह पहली कैंडल के Open Prise से ऊपर होनी चाहिए। दूसरी कैंडल पहली कैंडल के Close Prise से gap up Open होनी चाहिए।
तीसरी कैंडल जब बनती है तब दूसरी कैंडल के Close Prise के नीचे Open होनी चाहिए।यह कैंडल दूसरी कैंडल से Gape down भी Open हो सकती है।
तीसरी कैंडल की लंबाई पहली कैंडल से छोटी होनी चाहिए लेकिन पहली कैंडल के मध्य से ज्यादा होनी चाहिए।
ध्यान रहे, यहां तीसरी कैंडल लंबी मंदी वाली होनी चाहिए।
Evening Star Candlestick Pattern में Volume का भी महत्व होता है, सभी कैंडल का Volume बढ़ते हुए होने चाहिए।
Evening Star Candlestick Pattern की चार्ट मे पहचान
दोस्तो,
Evening Star Candlestick Pattern को चार्ट में पहचानने केलिए आपको
Practice करनी पड़ेगी, धीरे-धीरे आपको चार्ट में समझ आने लगेगी।
Evening Star Candlestick Pattern को चार्ट में पहचानने केलिए आपको
Practice करनी पड़ेगी, धीरे-धीरे आपको चार्ट में समझ आने लगेगी।
चार्ट में Evening Star Candlestick Pattern को पहचानने के लिए आपको चार्ट में कुछ Line बनानी पड़ेगी।
जब यह कैंडल चार्ट में बने तब आप पहली कैंडल के Open और Low Prise में Line बनाए।
दूसरी कैंडल के High Prise और तीसरी कैंडल के Close Prise में Line बनाए।
जब आप सभी Line बनायेगे तब आपको ऊपर दिखाई गई कैंडल पैटर्न बनती दिखेगी और इसको Shooting Start Candle pattern कहते है।
आपको पता ही होगा की Shooting Start Candle pattern एक Bearish यानी गिरावट दिखाने वाली कैंडल है।
चलिए अब हम समझते है की चार्ट में Shooting Start Candle pattern की मदद से ट्रेड कैसे लिया जाता है।
आपको ऊपर वाले चार्ट में एक evening Star Candlestick Pattern बनते हुए दिखाई दे रहा होगा।
Note:
Evening Star Candlestick Pattern चार्ट में कोई भी ट्रेंड यानी Up trend
और Down Trend दोनो में बन सकता और एक जैसा ही काम करती है।
Evening Star Candlestick Pattern चार्ट में कोई भी ट्रेंड यानी Up trend
और Down Trend दोनो में बन सकता और एक जैसा ही काम करती है।
चार्ट में जब यह कैंडल बनती है तब पहली जरूरी बात यह है की कैंडल सही तरह से बना है की नही यह देखना है।
जब चार्ट में Evening Star Candlestick Pattern बन जाए तब मार्केट या शेयर गिरावट आने की संभावना ज्यादा हो जाती है।
Evening
Star Candle के तुरंत बाद की कैंडल जब Close हो तब वह Evening Star Candle
के तीसरी कैंडल के High Prise के निचे Close होनी चाहिए। इसको
Conformation कैंडल कहते है।
Star Candle के तुरंत बाद की कैंडल जब Close हो तब वह Evening Star Candle
के तीसरी कैंडल के High Prise के निचे Close होनी चाहिए। इसको
Conformation कैंडल कहते है।
Confirmation कैंडल के बाद की कैंडल के Open Prise पर Sell की पोजिशन बनानी चाहिए।
जब चार्ट में तेजी आने वाला signal दिखाई दे तब वहां पर Proffit Booking करनी है।
Evening Star candle की मदद से ट्रेड लेते समय दूसरी कैंडल के High Prise पर Srop Loss लगाना चाहिए।
Note:
यहां Stop Loss लगाना अनिवार्य है क्युकी अगर trend हमारे हिसाब से नहीं
जाता और मार्केट में तेजी आती है तो भारी Loss से बचा जा सके।
यहां Stop Loss लगाना अनिवार्य है क्युकी अगर trend हमारे हिसाब से नहीं
जाता और मार्केट में तेजी आती है तो भारी Loss से बचा जा सके।
Evening Star Candlestick Pattern बनने में ध्यान रखने वाली कुछ बाबत
जब चार्ट में यह कैंडल बनती है तब इसमें कुछ बाबत है जिसके बारेमें आपको विशेष ध्यान रखना होता है।
- पहली कैंडल Long Bullish होनी चाहिए।
- दूसरी कैंडल छोटी होनी चाहिए।
- तीसरी कैंडल Long Bearish होनी चाहिए।
- दूसरी कैंडल gap up open होनी चाहिए।
- तीसरी कैंडल पहली केंडल को ब्रेक नही करनी चाहिए।