Index Mutual Fund V/S Active Mutual fund क्या है और कोन ज्यादा बेहतर है।


 

Index Mutual fund Fund V/S Active Mutual fund क्या है और कोन ज्यादा बेहतर है। 

अगर आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते है और आपके आसपास भी म्यूचुअल फंड्स के निवेशक है तो आपने उससे अक्सर ऐसा सुना होगा की Active Mutual fund ज्यादा अच्छा है तो कोई कहेगा Index Mutual fund ज्यादा अच्छा है। 
सही मायने में देखा जाए तो ज्यादातर लोगो के पास आधी अधूरी जानकारी होती है। आज यहां आप सही तरह से सीखेंगे की कोन ज्यादा बेहतर है Active Mutual fund या Index Mutual fund.
यहां आप जानेंगे की Active Mutual fund और Index Mutual fund में क्या क्या अच्छा और क्या खराबी है और India में आपके लिए क्या बेहतर है यह जानेंगे। 

Index Mutual fund V/S Active Mutual fund (इंडेक्स म्यूचुअल फंड्स V/S एक्टिव म्यूचुअल फंड्स)

दोस्तो आज से कुछ साल पहले Warren Buffett ने कहा की Index fund एक अच्छा निवेश करने का जरिया है उसके बाद index Fund की एक रैली सी आगायी। 
जब Warren Buffett ने कहा Index fund के बारेमे तो उनका पहला Reason था की यूरोपियन और अमेरिकन जैसे देश में बहुत ही ज्यादा मात्रा में लोग stock मार्केट में निवेश करते है, इसीलिए वहां Under Value Stock बहुत कम होते है। 
Under Value Stock को खोजने में इतनी मेहनत करने की बजाए अगर या Index में निवेश करे तो अच्छा Return बन सकता है। 
जैसे सभी जगह पर वहां के वातावरण के अनुरूप खाना होता है वैसे ही कोई भी Funds उस देश की Economy पर आधारित होती है। 
अगर America जैसे Develop देश को देखक Index fund या में निवेश करे तो यह सही नही होगा। 
क्युकी Develop देश के अंदर Business में काफी computation होता है इसीलिए कंपनी की growth india जैसे देश के मुकाबले काफी कम देखने को मिलती है। 
भारत में मल्टीबैगर stock को खोजना जो हमे सालाना 50% से ज्यादा return दे सकता है वह America जैसे देश से आसान होता है इसीलिए आपको stock में निवेश करने का यह मोका गवाना नहीं चाहिए। 
अब थोड़ा ध्यान से पढ़िएगा…
जब आप Index fund में निवेश करते है तब आप Nifty 50, Nifty 100, Nifty 200 जैसे Index में निवेश करेंगे और इनका Return इनके अंदर आने वाली कंपनी के Return पर आधारित होगा। 
यानी किसी एक Index में निवेश करके आपको Multy cap जैसा Return कभी नही मिलता क्युकी यह एक Index कोई एक ही Index को Target करता है। 
लेकिन, अगर आप Active fund के अंदर कोई multycap fund में निवेश करते है तो इसमें आपको Small cap, Mid cap और Large Cap हर तरह का allocation मिल जाता है जिससे आपके Fund Manager को आसान रहता है। 
अगर देखा जाए तो Index fund में आपको केवल एक ही Index का Return मिलता है दूसरी ओर अगर Active fund में multycap fund में निवेश करते है तो आपको पूरी मार्केट का Average Return मिलता है। 
Index Fund में अपने पास Cash नही रख सकते इसमें चाहे मार्केट High Valuation है फिर भी उसमे निवेश करना पड़ेगा और जहां Active fund की बात आती है तब वहां Fund Manager अपने पास 35% cash रख सकता है और मार्केट का Valuation को कम होने के बाद निवेश कर सकता है। 
Active Fund में आपके Fund Manager को लगता है की अभी Mid cap महंगा है तो वह Small cap में निवेश कर देता है ऐसे अपने Funds को सही तरह से आगे बढ़ा सकते है। 
लेकिन, Index fund में आपको खुद को यह देखना होगा की अभी कोनसे Fund में निवेश करना होता है यहां कोई Fund Manager नही होता। 
आगे समझ ने के लिए आपको यह जानना जरूरी है की एक Index कैसे बनता है?
हम यहां Nifty 50 के उदाहरण से समझते है, Nifty 50 में भारत की सबसे बड़ी 50 कंपनी का समावेश होता है।
जैसे की कोई कंपनी का market cap तेजी से बढ़ता है और वह भारत की 50 कंपनी में आ जाति है तो वह Nifty 50 में सामिल हो जाती है और उससे छोटी कंपनी Nifty 50 से बाहर हो जाती है। 
Index Fund में अगर कोई नई कंपनी Index में आती है तो जाहिर सी बात है वह High Valuation पर ही होगी लेकिन एक Index fund के निवेशक को मजबूरन High Valuation पर उनमें निवेश करना पड़ेगा। 
लेकिन, भारत में ज्यादातर active fund कभी Index fund से ज्यादा Return नही देते इसीलिए लोग सोचते है की Fund manager को रखना ओर दुनिया भर की Analysis करने से अच्छा है की Index fund में निवेश करे, और यह बात सही भी है!!!
ऐसा नहीं है की सभी Active fund index Fund से कम Return देते है कितने active fund ऐसे भीं है जो Index से 10% या उससे अधिक return देते है। 
आपको Active fund में निवेश करने के लिए एक अच्छा Fund Manager और इस Fund की History के Return को देखना चाहिए। 
तो आपके मन में सवाल आ रहा होगा की क्या Index fund सबके लिए अच्छा नहीं है???
तो देखिए ऐसा नहीं है, Index fund उन लोगो के लिए aacha है जो बहुत Safely निवेशक है और जिनको 10% और 15% के retuen मे खुश है। 
अगर आप Index fund में Safely रहना चाहते है और सालाना 15% के आसपास Return में खुश है तो आप Large Cap fund में निवेश कर सकते है। 
लेकिन जिनको welth बनानी है और ज्यादा Return लेना है वह ऐक अच्छा सा Active fund में Multy cap फंड के Historical Proffit को देखके निवेश करे जिससे आपको 25% या उससे ज्यादा का Return मिल सके। 
एक अच्छा Fund Manager यह समझता है की किस Sector में Valuation High है और क्या अभी मार्केट में पैसा निवेश करना सही रहेगा, वह मार्केट में थोड़ा थोड़ा करके भी निवेश करते है, ऐसे Fund Manager आपको बहुत अच्छा Return दे सकते है। 


अब आपको पूरी तरह से पता चल गया होगा की Active Mutual fund और Index Mutual fund दोनो में कोनसा अच्छा है और कैसे।
Index Fund या Active fund किसी भी देश की Economy पर आधारित होती है इसीलिए दूसरे देश के लोग को देखकर बिना समझे निवेश करने से बचे। 
Mutual fund के और शेयर मार्केट के बारेमे अच्छी जानकारी के लिए हमारी website को Follow जरूर करे… धन्यवाद।

Leave a comment