Mutual fund क्या है और कैसे काम करता है?
नमस्कार
दोस्तो, हम सब ने T.V. और ऐसी कई जगह पर mutual fund की ads दिखी होगी, तो
यह Mutual fund क्या है,कैसे काम करता है और भी बहुत सारी बाते को यहां
समझेंगे।
Mutual fund में निवेश करके हम Bank FD, Gold और Saving account के Intrest से ज्यादा अच्छा और तेजी के साथ पैसे को बढ़ा सकते है।
बहुत
लोगो को यह लगता होगा की Mutual fund केवल शेयर बाजार में निवेश करने का
तरीका है, लेकिन mutual fund के जरिए आप Gold,Real astste और Debt fund में
भी निवेश कर सकते है।
दोस्तो, Mutual fund को सही से समझ ने के लिए आपको शेयर बाजार की सामान्य जानकारी होनी चाहिए।
शेयर बाजार में हम मुख्यत्वे तीन तरह से निवेश कर सकते है।
पहला तरीका आप खुद रिसर्च करे और अपने लिए बेहतरीन शेयर का चुनाव करे, लेकिन यह काम ज्यादा समय देने वाला होता है और सभी को यह आता हो ऐसा जरूरी भी नही है।
दूसरा तरीका यह है की आप एक अच्छे रिसर्च analysist या किसी Expert की मदद ले सकते है और इसमें आपको अपना समय नहीं। देना पड़ता।
तीसरा तरीका है Mutual fund, इसमें आपको Regulary शेयर को देखना नहीं पड़ता और इसमें Fees (चार्जेस) भी कम होते है।
Mutual fund कैसे काम करता है?
इसमें आप बड़े बड़े जो शेयर{जैसे की:– MRF, Britannia} उसमे निवेश नहीं कर
सकते और दूसरा आप इतने कम पैसे में बहुत सारी कंपनी के शेयर नही ले सकते
जिससे आपका Portfolio रिस्की हो जाता है।
mutual fund की मदद से निवेश करते है तो mutual fund आप जैसे कई सारे लोग
के थोड़े थोड़े पैसे को जमा करके उन पैसे से एक साथ कई सारी अच्छी कंपनी के
शेयर में निवेश करते है और आपको आपके capital के मुताबिक Mutual fund के
यूनिट दे दिया जाता है।
आप किसी अच्छे स्कीम का चुनाव करे जो बड़ी हो और पिछले समय के Return 15%
से ज्यादा दिया हो वैसे म्यूचुअल फंड बाडिया पैसा बनाके देते है।
Mutual fund मे निवेश करने के फायदे
- Mutual fund की मदद से थोड़े पैसे में ज्यादा कंपनी के शेयर में निवेश।
- Mutual fund मे शेयर मार्केट का expert आपके पैसे को manage करता है।
- म्यूचुअल फंड्स में आपको बार बार शेयर लेना और बेचना नही पड़ेगा वह सब expert ही करता है जिससे आपको कोई चिंता नहीं रहती।
Mutual fund में निवेश करने के नुकसान
- कुछ
mutual fund का मकसद केवह अपने फंड में पैसा लानेका होता है जिस पर वह 1%
से 2% चार्ज मिल सके चाहे म्यूचुअल फंड्स Return अच्छा दे या न दे। - आपका
mutual fund पूरी तरह से Fund Manager और उनकी Analysis Team पर निर्भर
करता है, जिसके कारण कई बार थोड़े से Risk वाले शेयर को वह नहीं खरीदते और
ज्यादा Return भी नही मिल पाता।
आप average कमाए करते है और आप अपने बच्चो को पढ़ाई, उनकी सादी या आपकी
Retirement के लिए पैसे की planning और Goal बनाके अच्छा mutual fund को
पसंद करके उसमे निवेश कर सकते है।
Mutual fund के Related कुछ सवाल
नहीं, stock market में आप अपनी मर्जी से शेयर ले सकते है और मनचाहा
return ले सकते है लेकिन mutual fund में हमारे रिटर्न fund manager पर
आधारित होते है।
Mutual fund में पैसे लगाने की कोई Limit नही है, लेकिन अगर आपके पास
share market की जानकारी है और समय है तो ज्यादा पैसा mutual fund के बजाय
Direct शेयर बाजार में लगाना चाहिए।
वैसे तो mutual fund safe है लेकिन कई बार बाजार का हालत ऐसे होते है तो
उसमे भी नुकसान होता है लेकिन यह नुकसान शेयर मार्केट से कम होता है।
बात करे अच्छे mutual fund की तो हम अगर अंदाज से 15% return प्रति साल
लेते है तो यहां आपको पैसा डबल होने में तकरीबन 4 से 4.5 साल जितना समय
लगता है।
बिलकुल, कोई भी capital gain में हमे Tax देना पड़ता है, लेकिन अगर यह
Capital Gain ₹1लाख और उससे कम हो तो फिर कोई Tax नही देना पड़ता।