Options Trading में इन गलती के कारण बड़ा Loss होता है
दोस्तो, आज हम यहां Options Trading में Loss के मुख्य कारण पर चर्चा करेंगे, यह सारे कारण बहुत ट्रेडर की मानसिकता देखकर लिखे है।
सबसे पहले हम जान लेते है की options Trading क्या होता है।
शेयर मार्केट में Options Trading एक ऐसा Trading है जहां पर सिर्फ एक ही दिन में पैसे डबल, ट्रिपल, चार गुना या उससे ज्यादभी कर सकता है दूसरी ओर अपनी पुरी Capital को एक दिन में Loss भी कर सकते है।
Options Trading बाजार की सभी प्रकार की ट्रेडिंग से काफी ज्यादा Risky है।
अब options Trading क्या है उसके बारेमे ज्यादा चर्चा न करते हुए उसमे Loss होने के कारण पर आगे बढ़ते है।
एक उदाहरण समझिए,
कोई दुकानदार अपनी दुकान को हररोज क्यू खुलता है? वह रोज इसीलिए खोलता है की उनको उससे रोज मुनाफा होता है।
लेकिन कई ट्रेडर Options Trading करते है बिना यह जाने की आज उनका Loss होगा या प्रॉफिट।
हम यहां इतना कहना चाहेंगे की आपको ट्रेडिंग हो या बिजनेस एक फॉर्मूला बनाना पड़ता है और बन जाए उसके बाद उसको आगे चलते रहे।
सबसे पहली बात जब आपको Trading से daily Loss हो रहे है तब पहले आप अपनी trading को कुछ दिन या महीने के लिए बंद कर दीजिए।
चलिए अब हम options Trading में ज्यादातर Loss होने वाले कारण के बारेमे चर्चा करते है।
Reason :1
एक call/put से कितनी कितना प्रॉफिट हो सकता है यह संभावना को नही पहचानना (Trading without Knowing the probability of proffit.)
सबसे पहले जो ट्रेडर call/put options buy/sell करते है वह सोचते है की यह options तो सस्ते में मिल रहा है क्या पता साम होते होते यह चारगुना, पांच गुना हो जाए! ऐसा सोचकर options को ले लेता है।
कई case में होता भी है चारगुना, पांच गुना…
लेकिन, अधिकतर trader को पता ही नही होता की यह call/put को चरगुना, या पांच गुना होने की संभावना कितनी है।
यहां ऐसे trader से कह रहे है जो बोलते है की उन्हें काफी कुछ मालूम है options Trading के बारेमे और वह बिना Probability को देखे मार्केट में ट्रेड करना सरु कर देते है।
Reason: 2
किसी options को नुकसान में है तब leverage करना। (Averaging a highly leveraged Loss Trade)
यहां leverage को ध्यान से समझे: options Trading में आप छोटे amount पर बड़े exposer के ऊपर ट्रेड करते है यानी जब आप किसी options को buy करते है तब हो सकता है की वह ₹2000 का हो लेकिन उसका exposer 5लाख , 6लाख इतना भी हो सकता है भविष्यमे।
यह leveraging के कर ₹2000 की चीज की मूल्य zero भी हो जाता है और आपका पैसा डूब जाता है।
लेकिन लोग अकसर ऐसा करते है की जैसे भाव नीचे आया तो उसको और खरीदने लगते है बिना यह जाने की उसकी आगे जनेकी संभावना कितनी है।
Reason: 3
Stop Loss सोचकर लगाने के बदले गलत तरीके से लगाना। (Wrong understanding and appreciation of STOP LOSS.)
ज्यादा तर options trader जब किसी call/put को buy/sell करते है तब वह ऐसे हीं कोई stop Loss लगा देते है।
एक बात याद रखे आपने कैसा भी stop loss लगाया हो options Trading की एक movement आपके सभी stop loss को काट देती है।
जैसे ही आपका stop loss कट जाता है वैसे ही आपका behavior एक ट्रेडर का न होके एक सट्टे बाज का हो जाता है और आप पूरा कैपिटल गवा देते है।
इसीलिए options Trading के दौरान आपको ट्रेड लेने से पहले कोई strasagy बनाने से पहले आपको आपका Loss का पता कर लेना है और उतना लॉस या प्रॉफिट मिल जाए उसके बाद उस दिन के लिए trading को रोक देना है।
हालाकि stop loss बहुत सामान्य चीज है लेकिन लोग सालो साल ट्रेड करते है और भूल करने के कारण loss करते रहते है।
Reason: 4
Risk Reword Ratio का discipline न होना। (Lack of discipline in following risk Reword Ratio.)
आपको पता होता है की options trading में लॉस होता है तो आपको यह देखना है की में कितना पैसा लगाएगा और उसमे से कितना मुझे reword यानी proffit होगा।
कई लोग risk ₹2000 का लेते है और अपना reword ₹10,000 का रखते है।
लेकिन उनको options का reword का मालूम नही होता या फिर वह लालची हो जाते है।
एक बार आपने अपना सही reword पता करलिया इसके बाद आखिर तक उसका इंतजार करे वरना मार्केट के यह उठक पाठक में आपका पैसा फस जायेगा और आप लगातार अपना पैसा गवाते रहेंगे।
Reason: 5
सही trading strategy और सही tecnical analysis का ज्ञान न होना। (Lack of knowledge of trading strategy and Tecnical Analysis.)
जब लोक options Trading में आते है तब किसी का proffit देखकर ही आते है बिना यह जाने की उसको यह प्रॉफिट लाने में कितनी मेहनत की है।
लोग tecnical analysis को और trading strategy को सीखने की बजाय कई teligram channal ओर youtube channel के मध्यम से ऑप्शन ट्रेडिंग की tips लेते है।
आपको यहां सोचना होगा की अगर उनकी tips इतनी असरकारक है तो फिर वह लोग इतने famous या अमीर क्यू नहीं है।
जाहिर सी बात है आपके पैसे कमाने की लालच का फायदा उठाने के लिए यह लोग आपको टिप्स देते है और आप इनमे फस जाते है क्यूकी आपने पहले अपना पैसा loss किया है उनको recover करना है।
आखिर में बस इतना कहना चाहता हु की options trading या फिर share market में बिना tecnical analysis या बिना किसी भी knowledge के ट्रेड मत कीजिए क्युकी आपको हो सकता है एक दो बार प्रॉफिट हो लेकिन यह आपको आपका पूरा जीवन को खराब कर सकता है।