Stock Market V/S Mutual funds कौंन है ज्यादा बेहतर?

 Stock Market V/S Mutual funds कोन है ज्यादा बेहतर?

नमस्कार दोस्तो, आज कल आपने Mutual fund और Stock market के बारे मे बहुत T.V. और mobile में काफी ads देखी होगी।
हमेशा आपके मन में यह सवाल रहेगा की Stock Market में निवेश करें या Mutual funds में, किसने ज्यादा Return मिलेगा और किसने निवेश करने से मेरा पैसा Safe रहेगा। 
आज हम जानेंगे कि Stock Market और Mutual funds दोनो में कोन सबसे ज्यादा बेहतर है और कैसे?
नए निवेशक और पुराने निवेशक दोनो को यह सवाल होता है की Stock Market में निवेश करे या Mutual funds में या फिर दोनो में, अगर दोनो में निवेश करे तो किसम कितना निवेश करे।
अगर आप नए निवेशक है तो सबसे पहले आप यह समझ ले की Stock में Invest क्या होता है और Mutual fund में निवेश क्या होता है। 

शेयर मार्केट V/S म्यूचुअल फंड्स

Stocks ज्यादा अच्छा है या फिर mutual fund इसका कोई सटीक उत्तर नही है यह आपकी Situation और mind set पर आधारित होता है। 
यह बात को एक उदाहरण से समझते है…
क्या गाड़ी चलाना बेहतर है या किसी ड्राइवर को गाड़ी चलाने के लिए रखना!!!
यह आपके Situation पर आधारित होगा की आपको गाड़ी चलाने का सोख है, आपको रास्ते में चलाने में डर लगता है या फिर आप ड्राइवर का खर्चा उठा सकते है ऐसे बहुत सारे Factor है जिनके ऊपर यह आधार रखत है।
यहां भी कुछ ऐसा ही है, आपको आपके पैसे Stocks में खुद Invest करना है या फिर आपके पैसे को दूसरे व्यक्ति को mutual fund के जरिए Invest करने के लिए देना चाहते है। 
यहां म्यूचुअल फंड्स में एक Fund manager आपके पैसे को निवेश करता है। 
अगर आप अपने पैसे को म्यूचुअल फंड्स में लगाते है तो इसमें आपको फायदा यह है की Fund manager हो सकता है आपसे अच्छा निवेश करे या उनके पास experience आपसे ज्यादा है। 
लेकिन यहां एक Negative बात भी है की fund manager आपके जैसे आपके पैसे का खयाल नहीं रखेगा क्युकी वह उनके पैसे तो है नही!
म्यूचुअल फंड्स या शेयर बाजार कोन ज्यादा अच्छा है यह जानने से पहले हम इन दोनो के फायदे और नुकसान को समझ लेते है। 
Mutual fund के फायदे
  • म्यूचुअल फंड्स में एक Fund manager आपके पैसे को निवेश करता है जो आपसे ज्यादा Experience है।
  • कोई भी म्यूचुअल फंड्स जो की बहुत बड़ा Fund लेके निवेश करता है तो वह कंपनी के मालिक से सीधा बात कर सकता है और सारी कंपनी की Information ले सकता है। 
  • म्यूचुअल फंड्स में थोड़े पैसे से आप अलग अलग कंपनी में निवेश कर सकते है सीधा शेयर मार्केट में यह मुनकिन नही है। 
  • म्यूचुअल फंड्स में आपको आपका कीमती समय शेयर को खोजने में बरबाद नहीं करना पड़ेगा यहां Fund manager ही सबकुछ कर देगा। 
Mutual funds के नुकसान…
  • Fund Manager अपनी Job बचाने और mutual fund की reputation बचाने के लिए ऐसे शेयर में निवेश करते है जो बहुत Safe होते है, उनको शेयर बढ़े या ना बढ़े उससे मतलब नहीं होता इनको Loss नही होना चाहिए यह ध्यान रखते है। 
  • कई Mutual funds को सिर्फ पैसे से मतलब होता है क्युकी उसको आपके निवेश के 1% मिलते है, इसके लिए वह गलत Review डालते है और बहुत ads करते है जिसके कारण लोग उन्हें पैसा दे।
  • कई म्यूचुअल फंड्स AUM(asset Under Managment) पर ध्यान देते है मतलब कितना पैसा म्यूचुअल फंड्स में आया उनको अपने comission से मतलब होता है आपका पैसा बढ़े या ना बढ़े।
  • Mutual fund में बड़ा नुकसान यह है, किसी शेयर में Entry और Exit तो Fund manager के हाथ में होता है लेकिन Mutual fund में लोग जब चाहे तब पैसा निकाल सकते है तब Fund manager को चाहे शेयर में Loss है या Priffit लोगों को उनका पैसा लौटना पड़ेगा। 
  • गिरते मार्केट में लोग अपना पैसा Mutual funds से निकाल ने लगते है जिससे जब शेयर का दाम सस्ता होता है तब पैसे की कमी के कारण Fund manager उसको नही खरीद सकता। 
अगर आप सीधा शेयर बाजार में निवेश करते है तो उनके फायदे और नुकसान को समझते है।
Stock Market में निवेश करने के नुकसान…
  • Stock market में अच्छी कंपनी के शेयर को खोजने के लिए आपको आपका समय देना होगा, यह समस्या को कुछ Apps की मदद से दूर कर सकते है लेकिन इसमें भी समय तो देना ही होगा। 
  • कई बार सही Decipline ना होने की वजह से अपने Portfolio को diversified नही कर सकते जिसके कारण पूरे कैपिटल पर Loss हो सकता है। 
  • शेयर मार्केट को सीखने में आपको ज्यादासम्य देना होगा दूसरी ओर म्यूचुअल फंड्स में सीखने की कोई टेंशन नहीं होती। 
Stock Market में निवेश के फायदे…
  • Stock Market में निवेश से फायदा हो न हो आपको एक फायदा जरूर होगा, अगर आप अच्छे से कंपनी और उनके बिजनेस को Analysis करते है तो एक तरह से आप पूरे Business Cycle को समझ लेते है यानी आप सारे तरह बिजनेस को बेहतर समझ सकते है और एक Smart व्यक्ति बन सकते है। 
  • स्टॉक में exit और Exit दोनो आपके हाथ में होता है, आप जब चहेतब पैसा लगाए और जब चाहे तब निकल सकते है। 
  • अगर सही से मार्केट की Analysis करे तो यहां म्यूचुअल फंड्स से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 
अब आप लोगो ने Mutual funds और शेयर मार्केट दोनो के फायदे और नुकसान को समझ लिया है अब आपको बताते है आपको कैसे और किसमे निवेश करना है। 
आपका अगर कोई Goal है जैसे की, Education Fees, Health, या कोई घर खरीदना है ऐसी कोई भी चीज जो आपको चाहिए ही चाहिए तो ऐसे पैसे पर आप Risk नही ले सकते इसीलिए आपको Mutual funds के साथ जाना चाहिए। 
आपके Goal के अलावा भी आपके कुछ पैसे बच जाते है तो आप उनको share market में निवेश करे! हां, शरुआत में आपको Loss होगा लेकीन आप इनको Experience के साथ अच्छे से सिख लिया उसके बाद आप इसमें mutual funds से कई गुना ज्यादा अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 
दोस्तो, हमे आशा  है की आपको हमारे द्वारा दी गई सुझाव पसंद आई है अगर आपके Friend या family में किसी को Share market और Mutual funds के विषय में जानकारी नहीं है तो उनके साथ Share करे। 

 

Leave a comment