Volume Analysis क्या है और इससे क्या होता है?
दोस्तों, आप सब जानते होंगे की शेयर मार्केट का पूरा सिस्टम एक ही नियम से काम करता है और वो है Demand और Supply.
जैसे किसी कारणवश शेयर की डिमांड बढ़ती है तो उनका भाव भी बढ़ता है और किसी कारण के चलते शेयर की Demand घटती है तो उनका भाव भी कम होता है।
यहां जहीर सी बात है अगर किसी शेयर की Demand बढ़ी तो उनकी शेयर की Quantity एक लिमिट में होगी इसीलिए उसकी Supply कम होगी जिससे भाव बढ़ेगा।
आप किसी भी वस्तु का व्यापार करते है तो इसमें भी यही नियम लागू होता है।
अब हर समय किसी न किसी शेयर की Demand घटती और बढ़ती रहती है तो उसमे Buyer और Seller की संख्या भी बढ़ती घटती रहती है इसको Volume कहते है।
शेयर मार्केट में Volume Analysis
Traders, Volume Tecnical Analysis का सबसे पहला भाग और सबसे प्रमुख भाग है।
आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि जितने भी Indicator है वह सभी Volume के आधार पर ही अपना Signal बनाते है।
आप जरा सोचिए अगर किसी शेयर या किसी कमोडिटी में अगर आपको volume ही नही मिलेगा तो नही उसका भाव बढ़ेगा और नही उसका भाव गिरेगा और फिर कोई indicator किसी प्रकार का सिग्नल ही नही दे सकेगा।
आप यह बात गांठ बांध ले की Volume Tecnical Analysis की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।
चलिए अब हम Volume क्या है और इससे बाजार में क्या प्रभाव पड़ता है इसको समझते है।
शेयर मार्केट या किसी कमोडिटी मार्केट में पूरे दिन के दरमियान कितनी खरीदी या कितनी बिकवाली हुई है या पूरे दिन के दरमियान कितने ट्रेड हुए है वह संख्या हम Volume के आधार पर आसानी से जान सकते है।
अगर दूसरे शब्द में कहे तो दिन के दरमियान जो खरीदी और बिकवाली हुई है उसको ही Volume कहा जाता है।
आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की Volume क्या होता है तो अब हम समझ ते है की Volume का बाजार पर क्या प्रभाव पड़ता है।
Volume का बाजार पर प्रभाव
किसी कमोडिटी या किसी शेयर में Up trend चल रहा है और उसके साथ उसका Volume भी बढ़ते हुए क्रम में दिखाई देता है तो यह माना जाता है की शेयर या कमोडिटी में जो तेजी है वह आगे और भी चलने वाली है। इसीलिए अभी बाजार में बिकवाली नही करनी चाहिए और ज्यादा मुनाफा लेना चाहिए।
इसी प्रकार, किसी कमोडिटी या किसी शेयर में Down trend चल रहा है और उसके साथ उसका Volume भी बढ़ते हुए (घटतेहुए) क्रम में दिखाई देता है तो यह माना जाता है की शेयर या कमोडिटी में जो गिरावट है वह आगे और भी चलने वाली है। इसीलिए अभी बाजार में खरीददारी नही करनी चाहिए और सही समय का इंतजार करना चाहिए।
अब इसकी विपरीत परिस्थिति भी हो सकती है…
किसी कमोडिटी या किसी शेयर में Up trend चल रहा है और उसके साथ उसका Volume भी घटते हुए क्रम में दिखाई देता है तो यह समझना चाहिए की शेयर या कमोडिटी में जो तेजी है वह आगे किसी भी समय गिरावट में बदल सकती है। इसीलिए अभी बाजार में किसी भी प्रकार का ट्रेड नही लेना है।
किसी कमोडिटी या किसी शेयर में Down trend चल रहा है और उसके साथ उसका Volume भी घटते हुए क्रम में दिखाई देता है तो यह समझना चाहिए की शेयर या कमोडिटी में जो मंदी है वह आगे किसी भी समय तेजी में बदल सकती है। इसीलिए अभी बाजार मेंं बीकावली नही कारण चाहिए।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है की किसी भी एक या दो कैंडल में Volume घटने या बढ़ने से बाजार के Trend में कोई फरक नही पड़ने वाला।
कई traders सभी कैंडल का volume को देखते है और उसमे उसके अनुसार अपने ट्रेड में बदलाव करते है, लेकिन आपको यह नही करना है।
किसी शेयर या कमोडिटी का volume देखने के लिए आपको प्रत्येक candle का वॉल्यूम जाचने की जरूरत नहीं है इस प्रकार से आपका Volume को Analysis करने का तरीका गलत है।
सही से Volume को Analysis करने के लिए आपको उस शेयर का पिछले कुछ घंटे या कुछ दिन के वॉल्यूम के Average को देखना चाहिए। Volume के Average से ही आपको पता चलेगा की यह घट रहा है या बढ़ रहा है।
अगर आप Intraday के लिए 5 मिनिट Time Frame में चार्ट देख रहे है तो आप पिछले 4घंटे से 8घंटे का volume देखिए।
Daily चार्ट देखते समय आप 12 दिन से लेकर 14 दिन के वॉल्यूम को देखिए।
अगर आप Weekly चार्ट देखकर ट्रेड लेते है तो उसमे आपको 21दिन से 1 महीने का volume देखना चाहिए।
ऊपर दिए गई तरीके से अगर आप volume को सही से देखते है तो कुछ समय के बाद आपको दूसरे Indicator से काफी अच्छे परिणाम मिलने लगेंगे।
Note: Volume को देखकर आप कोई भी प्रकार का ट्रेड नही ले सकते, आप इसे यह अंदाज लगा सकते है की दूसरे indicator किस दिशा में जा सकते है।
जब volume up/Down होता है तब दूसरे indicator बाजार में मजबूत या कमजोर ट्रेंड की ओर इसरा करते है।
अब आपको Volume की सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो गई है। उम्मीद है आपको यह जानकारी समझ आई होगी और अच्छी लगी होगी।
अगर Volume या किसी Indicator के विषय में आपका कोई सवाल है तो उन्हें आप Commemt मे पूछ सकते है।