नमस्ते मेरे प्यारे दोस्तों कैसे हो ? आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आये हैं instgram se paise kaise kamaye इसके कुच्छ आसान से तरीके क्युकी मैंने गूगल पर देखा हैं की बहुत से ब्लॉगर या लेखर आप लोगो को गुमराह कर रहे की इंस्टाग्राम से पैसे किस तरह कमाए इसमें कुच्छ ऐसे तरीके बताते हैं जो आप लोगो को बिलकुल भी मदद नहीं करते ऑनलाइन पैसे कमाने में पर अगर आप इस लेख पर आ गए हो तो अब आपको इस लेख को पूरा पढ़कर ही जाना हैं क्युकी अगर आपका भी सपना हैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमाए का तो ये सपना आपका में पूरा करूँगा इसके लिए आपको बीएस मुझे सपोर्ट करना हैं इस लेख को ध्यान से और पूरा पढ़ कर क्युकी यार इस लेख को लिखने में मेरी बहुत ही ज्यादा महनत और रिसर्च लगी हैं.

जैसे की आज के समय में सोशल मीडिया का युग या जमाना या ट्रेंड चला हुआ हैं, और ऊपर से हमारे देश में बेरोजगारी भी बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी हैं और ऐसे में हर कोई चाहता हैं की वो अपने ही घर बैठे पैसे कमाए के बारे में पर किसी वजह से या सही सलाह या गाइडेंस न मिलने के कारण से वो इस कमाई से वंचित रह जाते हैं पर अगर आप भी Online Paise Kaise Kamaye इसके बारे में सोच रहे हो तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नही हैं
क्युकी हम आपके लिए Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022 ये लेख लेकर आये हैं और इसमें हम कुच्छ ऐसे तरीके बताएँगे जो आप लोगो को किसी ने नहीं बताये होंगे तो चलिए शुरू करते हैं
इंस्टाग्राम कितने फोल्लोवेर्स पर पैसे देता हैं ?
Instagram Se Paise Kaise Kamaye इस टॉपिक को शुरू करने से पहले हम आपको कुच्छ ऐसी जानकारी देना चाहते हैं जो लोग अक्सर भूल जाते हैं पर में नही भूलूंगा में आपको बताऊंगा की इंस्टाग्राम कितने फोल्लोवेर्स पर पैसे देता हैं
क्युकी यार कोई भी प्लेटफार्म हो वो आपको पहले ही दिन से पैसे देने शुरू नहीं कर देता क्युकी उनकी भी कुच्छ टर्म एंड कंडीशन या क्रिट्रिया होता हैं जो आपको पूरा करना होता हैं , जैसे आपने सुना ही होगा की अगर आप youtube से पैसा कमाना चाहते हो तो उसके लिए आपको अपने चैनल पर कम से कम 1 हजार सब्सक्राइबर और 4 हजार घंटे का वाच टाइम चाहिए
पर इंस्टाग्राम पर आपको इतना बड़ा क्रिट्रिया पूरा नही करना हैं, instagram से पैसे कमाने के लिए आपके पास 10000 फोल्लोवेर्स होने चाहिए और अगर आपके पास 500 फोल्लोवेर्स भी है तो आप फिर भी इससे पैसे कमा सकते हो इसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं
Instagram 1k फॉलोअर्स के लिए कितना भुगतान करता हैं ?
जैसे की हमने आपको ऊपर बताया हैं की Instagram 1k फॉलोअर्स के लिए भुगतान नहीं करता हैं | इसके लिए आपके पास 10k फोल्लोवेर्स होने चाहिए पर अगर आपके पास 500 फोल्लोवेर्स भी हैं तो फिर भी आप इससे डेली के 10$ से लेकर 20$ तक कम सकते हो वो हम आपको निचे बताएँगे
इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमा सकते हैं ?
ये लेख इसी से संबंधित हैं की instagram से कैसे पैसे कमाए ? इस आर्टिकल में हम आपके सारे डाउट ख़तम कर देंगे और आप इस लेख के लास्ट तक ये महसूश करने लग जाओगे की हमने कुच्छ सिखा हैं और हम भी instagram से पैसे कमा सकते हैं.तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बाते हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 25 तरीके 2022
Niche का चुनाव करे
कोई भी काम शुरु करने से पहले हमे कोई टॉपिक या niche को चुनना बहुत जरुरी हैं ताकि आगे आने वाले टाइम में हम कोई प्रॉब्लम ना आये और ये instagram में niche क्या होती हैं ? niche का मतलब होता हैं कोई टॉपिक जिसपे आप अच्छे से काम कर सको, ये भी एक टॉपिक की तरह ही होती हैं और आपको अपना अकाउंट बनाते टाइम इसका ध्यान रखना चाहिए क्युकी ये बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होती हैं और आपको अपने अकाउंट का नाम भी अपनी niche से रिलेटेड रखना चाहिए
1. Sponsored Posts Publish
अगर आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हो तो आपके लिए ये तरीका बहुत ही अच्छा हो सकता हैं | क्युकी इसमें आपको कोई महनत नहीं करनी हैं बस आपको कोई एक बाँदा जिसे अपनी पोस्ट आपके अकाउंट में पब्लिश करनी हैं वो आपको एक पोस्ट डिजाईन करके देगा और अब आपको उस पोस्ट को अपने अकाउंट पर पब्लिश कर देना हैं
जैसे की आपने बहुत से बड़े बड़े इंस्टाग्रामर्स को अपने अकाउंट पर किसी दुरसे की पोस्ट या किसी कंपनी की पोस्ट करते देखा होगा और एक पोस्ट करने के आप उस व्यक्ति या कंपनी से पैसे ले सकते हो इसी तरह से आप भी स्पोंसोरेड पोस्ट करके बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हो
2. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
यदि आप भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हो तो उसके लिए आपको सबसे ज्यादा कमीशन देने वाले प्लेटफार्म का चुनाव करना चाहिए | जिससे की आप एक बहुत ही अच्छी कमाई कर पाओगे और अगर आप इसको सही तरीके से करोगे तो फिर आप instagram से एफिलिएट मार्केटिंग करके एक अच्छी कमाई कर सकोगे
ये काम करने के लिए आपको किसी एक हाई पेइंग देने वाले एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना हैं जैसे ये कुच्छ हैं Sharesale, ClickBank, Awin, RewardStyle, Amazon Associates और Impact। और अगर आप चाहो तो और भी बहुत साड़ी वेबसाइट आपको मिल जाएँगी जो एक बहुत ही ज्यादा कमाई आपको दे सकती हैं
अब आपको किसी एक एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना हैं या उसमे रजिस्टर करना हैं और उसके बाद आपको यहाँ से जिस प्रोडक्ट को आप प्रमोट करना चाहते हो उसका लिंक कॉपी करना हैं और उसको अपने instagram पर शेयर करना हैं
और जैसे ही आपके उस शेयर किये हुए लिंक से कोई भी बंदा उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको उसकी कमीशन मिल जाएगी ऐसे आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए सकते
यदि आप सोच रहे हो की मेरे तो 500 ही फोल्ल्वेर्स हैं में कैसे पैसे कमा सकता हु तो में आपको बता देता हूँ की इससे कोई फर्क नही पड़ता की आपके कितने फोल्लोवेर्स हैं अगर आपके 500 फोल्लोवेर्स भी हैं तो फिर भी आप ये काम कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो
अगर आप इससे और भी ज्यादा कमाई करना चाहते हो तो फिर आपको अपने instagram पोस्ट पर ज्यादा ध्यान देना होगा जैसे की आप अपने अफ्फिलाते लिंक को अपने कैप्शन में डाल सकते हो जिससे लोगो की नजर उस पर ज्यादा जाये
पर केवल लिंक डालने से कुच्छ नहीं होगा आपको अपनी पोस्ट में उस प्रोडक्ट से रिलेटेड लिखना भी होगा की आपको वो प्रोडक्ट क्यों पसंद हैं और उसका रिव्यु देना होगा
तभी जाकर लोग उसको ज्यादा खरीदेंगे और आपको उतना ही फायदा होगा तो इस तरह से आप अपने instagram की मद्दद से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाये सकते हो
3. Instagram Account बेचकर पैसे कमाए ?
जी हाँ दोस्तों आपने बिलकुल सही सुना की instagram अकाउंट बेचकर पैसे कमाए सकते हैं | इसके लिए आपको थोड़ी महनत करनी होगी क्युकी अगर आप अपना अकाउंट ऐसे ही बेचने जाओगे तो कोई नही खरीदेगा इसके लिए भी आपको बहुत सी बातो का ध्यान रखना होगा तो चलिए जन लेते हैं.
Grow Instagram Account
सबसे पहले तो आपको अपने अकाउंट को ग्रो करना हैं , कोई भी आपका फ्रेश अकाउंट नहीं खरीदेगा क्युकी जो खरीदने वाला हैं वो आपका अकाउंट देखेगा की ये ग्रोथ में भी हैं या नहीं इसलिए पहले अकाउंट ग्रो करे
अपने अकाउंट को एक ब्रांड बनाओ
जी हाँ दोस्तों आपको अपने अकाउंट को ब्रांड बनाना हैं ताकि लोग आपके आपके ब्रांड को खरीद सके क्युकी कोई भी कंपनी या आदमी ऐसे ही अकाउंट नहीं खरीदता वो हर चीज देख कर ही किसी अकाउंट को खरीदता हैं
कंपनी रिलेटेड अकाउंट नाम
दोस्तों आपको अपने instagram अकाउंट का नाम ऐसा रखना हैं जो किसी उप्कोमिंग कंपनी से मिलता हो या आपको लगता हैं की ये कंपनी कभी बन सकती हैं तो ऐसा नाम रखे क्युकी अगर कोई बंदा उस नाम से कंपनी बनता हैं तो फिर उसको उससे रिलेटेड social मीडिया अकाउंट भी बनाने होंगे
और फिर वो आपका अकाउंट अच्छे पैसो में खरीद सकता हैं इस तरह से आप अपना अकाउंट बेचकर एक अच्छी कमाई कर सकते हो पर थोड़ी महनत तो करनी पड़ेगी
4. E books बेचकर पैसे कमाए इंस्टाग्राम से
इ-बुक बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं | वो कैसे चलिए जानते हैं
अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर लाखो फोल्लोवेर्स हैं तो आप अपने उन फोल्लोवेर्स को इ-बुक बेच सकते हो इसके लिए आपको अपने फोल्लोवेर्स का इंटरेस्ट जानना होगा और यदि आपको उनका इंटरेस्ट पता हैं तो फिर आप उसके अनुशार कोई भी इ-बुक चुन सकते हो और इसको अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बेच सकते हो
यदि आपकी अपनी कोई इ-बुक नहीं हैं तो फिर आप किसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल्लिंग वेबसाइट का सहारा ले सकते हो जैसे Amazon.in flipkart.in इसके आलावा और भी बहुत सारी वेबसाइट हैं जिनसे आप इ-बुक खरीदकर बेच सकते हो और अगर आप प्रोडक्ट खरीदना नहीं चाहते तो एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो
मान लीजिये अगर आप एक दिन में 7 से 8 इ-बुक भी बेच देते हो तो आप बहुत ही आराम से 30k से 35k तक महीने का कमा सकते हो
5. Follower को अलग अलग जगह drive करके पैसे कमाए
बहुत सारी ऐसी वेबसाइट या अप्प हैं जो रियल ट्रैफिक चाहती हैं और वो उस ट्रैफिक के बदले में पैसे देती हैं तो अप भी इसका फायदा उठा सकते हो और बस आपको अपने अकाउंट पर उस अप्प या वेबसाइट से रिलेटेड पोस्ट डालनी हैं और उसका लिंक बायो में या कैप्शन में लगा देना हैं
और यदि आपके पास अपनी खुद की कोई वेबसाइट हैं तो फिर आप अपने फोल्लोवेर्स को अपने वेबसाइट पर ड्राइव कर सकते हो और जैसे ही ये फोलोवेर्स आपकी वेबसाइट पर जायेंगे तो यहाँ इनको कुच्छ कंटेंट दिखेगा जो आपकी वेबसाइट पर पब्लिश हैं और उसके साथ ही इनको यहाँ पर
google adsense ads भी दिखेंगी यदि आपकी वेबसाइट adsense approved हैं तो
इस तरह से आप आप अपने इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स को अलग अलग जगह पर ड्राइव करके पैसे कमाए सकते हो
6. किसी के अकाउंट को प्रोमोट करके पैसे कामना
ये भी एक बहुत ही सही और आसन तरीका हैं | इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का और आप भी इसका इस्तेमाल करके बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हो
इसके लिए आपके अकाउंट पर एक अच्छी खासी फोल्लोविंग होनी बहुत जरुरी हैं तभी तो आप किसी दुसरे के अकाउंट को प्रमोट कर सकते हो
और यदि आपके अकाउंट पर ही फोल्लोवेर्स नहीं हैं तो आप किसी दुसरे के अकाउंट को कैसे प्रमोट करोगे
किसी का अकाउंट प्रमोट कैसे करे इसके बारे में जान लेते हैं, इके लिए आप कोई सर्विस निकल सकते हो या फिर आप अपने Instagram पर ही स्टोरी लगा सकते हो की अगर किसी को अपना अकाउंट प्रमोट करना हो तो कांटेक्ट me ऐसे और जो भी इंटरेस्ट होगा आपको कांटेक्ट करेगा
और फिर आप उसको अपना चार्ज बता सकते हो जो आपको चाहिए
7. किसी भी ब्रांड को प्रोमोट करके पैसे कमाए
जैसे की मैंने आपको ऊपर बताया हैं की स्पोंसर पोस्ट डाल कर भी पैसे कमा सकते हैं इसी तरह से आप ब्रांड को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हो अब आप कहोगे की ये ब्रांड प्रमोट और स्पोंसर पोस्ट अलग अलग कैसे हैं ये तो एक ही हैं
पर नहीं ये दोनों अलग अलग हैं
ओ स्पोंसर पोस्ट होती हैं वो आपको एक बार अपने अकाउंट पर एक बार डालनी होती हैं और आपका काम ख़तम आपको उसके ही पैसे मिल जाते हैं
परन्तु जो ये ब्रांड प्रमोट या प्रमोशन हैं ये थोडा सा अलग कैसे इसमें आपके साथ ब्रांड की डील होती हैं पुरे महीने की या 6 महीने की इसमें आपको उस ब्रांड के ही प्रोडक्ट प्रमोट करने होते हैं और इसके बदले में वो आपको पेमेंट करते हैं
8. इंस्टाग्राम पर फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए
इंस्टाग्राम पर फोटो बेचकर भी एक बहुत ही अच्छी कमाई की जा सकती हैं | इसके example भी आपको बहुत मिल जायेंगे अगर आप गूगल पर सर्च करोगे तो पर ये इतना आसन नहीं हैं जितना आप सोच रहे हो
इसके लिए आपको बहुत ही ज्यादा महनत करनी पड़ेगी वो कैसे
आपको अच्छे अच्छे फोता क्लिक करने होंगे और ये फोटो ऐसे नही की आप आने क्लिक करो और बेचने की कोशिश करो नही इसके लिए आपको अलग अलग नेचर के या और भी चीजो के फोटो क्लिक करने हैं
और इनको सेल करना हैं
और अगर आप फोटो क्लिक नहीं कर पाते या आपके पास कैमरा नही हैं तो कोई बात नही क्युकी इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो आपको फ्री में फोटोज देती हैं और आप इनको अपने instagram पर सेल कर सकते हो बिना किसी टेंशन के
9. Instagram Account Manage करके पैसे कमाए
अगर आपको Instagram की अच्छी जानकारी हो जाती हैं तो फिर आप किसी बड़े स्टार का अकाउंट मैनेज कर सकते हो और उससे पैसे भी कमा सकते हो
इसके लिए आपको अपने Instagram पर पोस्ट करनी होगी या किसी एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी और जैसे ही कोई अकाउंट मेनेजर ढूंढेगा तो आपकी प्रोफाइल आगे आ सकती हैं और आपको काम मिल सकता हैं
इस तरह से आप अकाउंट मैनेज करके भी कमाई कर सकते हो
10. कोर्स बेचकर
अगर आपके पास एक अच्छा instagram फेन फोल्लोविंग हैं तो फिर आप अपने कोर्स को बेच सकते हो जैसे की अगर आप को किसी फील्ड के बारे बहुत ही अच्छी जानकारी हैं तो उसको आप कोर्से के माध्यम से लोगो तक पंहुचा सकते हो
और इस तरह से आप उस अपने कोर्स को instagram पर भी सेल कर सकते हो और इससे बहुत ही अच्छी कमी कर सकते हो
पर अगर आपके पास कोई कोर्स नहीं हैं तो फिर आप किसी और के कोर्स को भी अपने instagram पर बाख सकते हो और उससे भी एक अच्छी कमी कर सकते हो
इस तरह से बहुत से लोग कमी कर रहे रहे हैं और आप भी कर सकते हो और अगर आपको इससे रिलेटेड मुझसे कुच्छ भी पुच्छ्ना हो तो आपको बस कमेंट बॉक्स में बताना हैं और में आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी पूरी कोशिश करूँगा
11. अपना खुद का प्रोडक्ट बचकर
आप instagram पर अपना प्रोडक्ट बेचकर भी बहुत अच्छी कमी कर सकते हो इसके लिए आपको बस अपने instagram niche से रिलेटेड ही अपना प्रोडक्ट बनाना हैं जैसे की मान लेते हैं आपका अकाउंट फ़ूड रिलेटेड हैं और अब आपको बीएस इसको ही ध्यान में रख कर
अपने प्रोडक्ट का निर्माण करना हैं
आप फ़ूड से रिलेटेड जैसे की आप किसी को ऑनलाइन क्लासेज दे सकते हो और किसी को खाना बनाना शिका सकते हो तो इस तरह से आप instagram अपना खुद का प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते हो
निष्कर्स
दोस्तों आज के इस लेख Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022 ? में हमने आपको कुच्छ ऐसे तरीके बताये हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमाए सकते और इसमें आपको instagram से पैसे कमाने के तरीके के बारे में भी पता चला होगा जो बहुत ही आसन हैं और अगर आपको मेरे द्वारा लिखा गया ये लेख Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022 ? [ 11 तरीकें ] हर रोज इंस्टाग्राम से पैसे कमाए पसंद आया हो तो कृपया करके हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताना मिलते हैं किसी और दिलचस्प लेख में जब तक के लिए जय भारत माता की