Shaurya Sbi Credit Card Kya Hain

Shaurya Sbi Credit Card Kya Hain ? SBI Shaurya Credit Card के फायदे क्या हैं

हेल्लो दोस्तों स्वागत हैं आपका एक और नए लेख में और आज के इस लेख Shaurya Sbi Credit Card Kya Hain ( शौर्य एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या हैं ? में हम आपको शौर्य एस बी आई क्रेडिट कार्ड के फायदे बताएँगे और शौर्य एस बी आई क्रेडिट कार्ड क्या हैं ? अगर आपको भी जानना हैं तो फिर इस लेख को आपको कम्पलीट पढना होगा तो चलिए जान लेते हैं

Shaurya SBI Credit Card Kya Hain ? What Is Shaurya SBI Credit Card In Hindi ?

एसबीआई ने सैनिको के लिए दो क्रेडिट कार्ड लांच किये हैं शौर्य एसबीआई क्रेडिट कार्ड (Shaurya SBI Credit Card ) और शौर्य सेलेक्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड ( Select Shaurya SBI Credit Card ) जिनके आप ये कार्ड हैं वो इससे कुच्छ रिवॉर्ड पोइड्स कमा सकते हैं जैसे वो किसी रेस्टोरेंट,होटल, मूवीज डिपार्टमेंट और किराना शॉप पर इससे खरीद कर कुछ पॉइंट्स रिवार्ड्स कर सकते हो और इसके साथ साथ इन कार्डो पर सेनाओ के चिन्ह भी लगाये जा सकते हैं

शौर्य एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या हैं उनके लिए निचे जानकारी दी गयी है आप पढ़ सकते हो

SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde Hindi Me | एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या हैं ?

SBI Shaurya Credit Card Ke Fayde In Hindi

Shaurya SBI Credit Card Kya Hain ? What Is Shaurya SBI Credit Card In Hindi ?

SBI Shaurya Credit Card को एक अलग ही तरीके से बनाया गया हैं और उसको केवल सैनिको के लिए ही बनाया गया हैं | जैसे थल सेना,नो सेना वायू सेना और अर्धसेना और इस पर हर सेना का अलग ही चिन्ह लगा होता हैं और इसके खर्च पर रिवॉर्ड कमाए सकते हैं जैसे की अगर आप इस कार्ड के द्वारा कही से शौपिंग करते हो वो या किसी रेस्टोरेंट में खाना खाते हो और इस कार्ड से बिल पे करते हो तो फिर आपको कुच्छ रिवार्ड्स मिल जाते हैं

SBI Shaurya Select Credit Card Ke Fayde In Hindi ( एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड के फायदे )

1 .Earn Reward Points ( रिवॉर्ड कमाने के लिए सही )

  • किसी भी तरह के डिपार्टमेंट स्टोर्स किराना स्टोर पर 100rs खर्च करने पर आपको 10 से ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं
  • सिनेमा में मूवी देखे या फिर किसी कैंटीन पर खाना खाए और बस 100 rs खर्च करने पर आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं
  • अगर आप इस कार्ड से 100 rs की transaction करते हो तो आपको हर transaction पर 2 रिवॉर्ड पोइंद मिलते हैं
  • इस से अगर आप अपने पुरे साल के खर्च को चुकाते हो तो फिर आपको पुरे 1500 पॉइंट का रिवॉर्ड मिलता हैं
  • यदि आप इस कार्ड के द्वारा कोई कैश निकालते हो तो फिर आपको कोई रिवॉर्ड पोइं नही मिलते

2. Millstone पूरा करने पर बोनस

SBI ने TRANSACTIONS के लिए कुछ Millestone रखे हैं इसलिए यदि आप ये millstone कम्पलीट कर लेते हो तो उसके बाद आपको और ज्यादा रिवॉर्ड या बेनेफिट्स दिए जायेंगे | तो चलिए जान लेते हैं की millstone कैसे पूरा करना होता हैं और इसके लिए कितनी transaction करनी होती हैं

  1. तीन महीने में 50000 से ज्यादा की transaction

यदि आप 3 महीने में 50 हजार से ज्यादा की transactions कर देते हो तो उसके बाद आपको एक 500 rs का पिज़्ज़ा हट का ई- वाउचर मिल जाता हैं

2. एक साल में 500,000 खर्च करे

यदि आप एक साल में 500,000 खर्च कर देते हो तो फिर आपको 7000 का एक ई -वाउचर मिल जाता हैं जिसे आप Yatra या Pantaloon चुन सकते हो

3. रिन्यूअल माफ़

यदि आप 1 साल में 1.5 लाख रूपए खर्च कर देते हो तो उसके बाद आपके कार्ड का जो रिन्यूअल चार्ज होता हैं उसे माफ़ कर दिया जाता हैं

नियम व शर्ते:

  • 50,000 खर्च करने के 10 दिन बाद ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ई-वाउचर मिल जाते हैं
  • 5 लाख खर्च करने के 10 दिन बाद ही आपके मोबाइल नंबर पर ई-वाउचर मिल जाते हैं और आप उनमे से चुन सकते हो की आपको क्या चाहिए yatra या pantaloon

3. Insurance Cover और पेट्रोल सरचार्ज में छूट

  • पर्सनल एक्सीडेंट्स पर 10 लाख रूपए तक का बीमा मिलेगा आपको
  • यदि आपका कार्ड खो जाता हैं तो फिर आपको 1 लाख रूपए का फ्रॉड लायबिलिटी मिल जाता हैं
  • भारत के जितने भी पेट्रोल पंप हैं उन सब पर आपको 1% की सरचार्ज की छूट मिलती हैं

कुछ नियम और शर्ते

  • बीमा कवर लेने की मिनिमम age 18 साल होनी चाहिए
  • अगर आपको बीमा कवर चाहिए तो आपकी मैक्सिमम age 70 साल होनी चाहिए
  • यदि आप 500 से 4000 तक का फ्यूल डलवाते हो तो फिर आपको 1% सर चार्ज की छूट मिलती हैं
  • आपको फ्यूल सरचार्ज का एक महीने में 250 rs तक का बेनिफिट मिल सकता हैं

एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड के कुछ और लाभ (Other Benefits of the SBI Shaurya Select Credit Card)

हमने आपको ऊपर कुछ एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे बताये हैं और अब हम आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लाभों के बारे में बताने वाले हैं तो चलिए जान लेते हैं

रिवॉर्ड पॉइंट्स; एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड का जो सबसे पहला लाभ हैं वो हैं कि आप एसबीआई की रिवॉर्ड वेबसाइट से ही अपने ई-वाउचर को रेडीम कर सकते हो और ये बहुत ही बाड़ा लाभ हैं एक कार्डधारक के लिए

पूरी दुनिया में स्वीकार; एसबीआई क्रेडिट कार्ड को पूरी दुनिया में आप कही पर भी इस्तेमाल कर सकते हो हर जगह इसको स्वीकृति हैं | पूरी दुनिया के 190 देशो में 44 मिलियन व्यापारी हैं जहाँ पर इस कार्ड का यूज़ किया जाता हैं

किसी भी बिल का भुगतान करे; यदि आपके पास ये एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड हैं तो फिर आप इसका यूज़ करके किसी भी बिल का भुगतान कर सकते हो जैसे की बिजली बिल मोबाइल बिल्स और कोई भी यूटिलिटी बिल भर सकते हो और बहुत सारे रिवॉर्ड पॉइंट्स कमा सकते हो

अन्य लाभ; इसके आलावा और भी बहुत सारे लाभ हैं जो मैंने आपको ऊपर बताये हैं और इसमें आपको 24*7 full सर्विस मिलती हैं जैसे अगर आप फ्लावर आर्डर कार आर्डर बीके आर्डर कुछ भी आर्डर कर सकते हो और आपको सुपर फ़ास्ट डिलीवरी मिलती हैं

बैलेंस ट्रान्सफर के फेसिलिटी; अगर आप किसी दुसरे क्रेडिट कार्ड की राशि को चुकाना चाहते हो तो फिर आप एसबीआई कार्ड से कर सकते हो | यह सुविधा आपको अपने कार्ड के बिल को बहुत ही आसानी से EMI के माध्यम से भुगतान कर सकते हो

फ्लेक्सिपे; आप अपनी transaction को आसान मासिक किस्तों में बदल सकते हो | शौर्य क्रेडिट कार्ड से यदि आप 25000 का खर्चा करते हो तो फिर आप इसको 30 दिनों में ही EMI में बदल सकते हो

एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड की फीज और शुल्क (Fees and Charges of the SBI Shaurya Select Credit Card)

विवरणफीज और शुल्क
प्रथम वर्ष के लिए शामिल होने का शुल्ककुछ नहीं
वार्षिक रिन्यूअल फीरु 1499
ऐड-ऑन फीजशून्य
1.5 लाख रुपये से अधिक के ट्रांजेक्‍शन पर रिन्यूअल फीशून्य
ब्याज मुक्त अवधि20 दिन से 50 दिन
फाइनेंस चार्जेज2.5% प्रति माह या 30% प्रति वर्ष
ATM विथड्रावल चार्जेज2.5% प्रति ट्रांजेक्‍शन न्यूनतम 500 रुपये के साथ
न्यूनतम राशि देय शुल्क बकायाराशि का 5%
कैश एडवांस लिमिटअधिकतम 12000 रुपये प्रति दिन क्रेडिट सीमा के 80% तक।
चेक पिकअप चार्ज100 रुपये
चेक के माध्यम से किए गए पेमेंट के लिए शुल्क100 रुपये (10000 रुपये तक की चेक राशि)
चेक अनादर शुल्कराशि का 2% न्यूनतम 450 रुपये के साथ
स्टेटमेंट प्रिंटिंग100 रुपये प्रति स्टेटमेंट
कार्ड रिप्लेसमेंट का शुल्क100 रुपये
कैश के माध्यम से पेमेंट199 रुपए
रिवॉर्ड रिडेम्पशन के लिए शुल्क99 रुपये

एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड की लेट पेमेंट फीज (Late Payment Fees for SBI Shaurya Credit Card)

देय कुल राशिलेट पेमेंट फीज
0-500 रुपएशून्य
500 रुपये से अधिक और 1,000 रुपये तक400 रुपये
1,000 रुपये से अधिक और 10,000 रुपये तक750 रुपये
10,000 रुपये से अधिक और 25,000 रुपये तक950 रुपये
25,000 रुपए से अधिक और 50,000 रुपए तक1,100 रुपए
50,000 रुपये से अधिक1,300 रुपये

ये भी पढ़े:

कम पैसो में कौन सा बिजनेस शुरू करें

 इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं: Full Information

Best Business Ideas In Hindi

शौर्य एसबीआई कार्ड – पात्रता मानदंड और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (Eligibility Criteria & Documents Required For Shaurya SBI Card)

कुछ मानदंड हैं जो क्रेडिट कार्ड प्रदाता एक आवेदक में देखता है। इनमें क्रेडिट स्कोर, आयु, मासिक आय, स्थान आदि शामिल हैं।

एसबीआई कार्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, ग्राहकों की आयु 21-65 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उनकी आय स्थिर होनी चाहिए।

ग्राहकों को अपनी पहचान, पता और आय स्थापित करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स भी दिखाने होंगे। आय डॉक्यूमेंट्स का उपयोग क्रेडिट कार्ड पर क्रेडिट लिमिट निर्धारित करने के लिए भी किया जाएगा।

योग्य डॉक्यूमेंट्स हैं:

  • पहचान का प्रमाण: पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया कार्ड, पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन कार्ड, नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड, यूआईडीएआई द्वारा जारी पत्र
  • पते का प्रमाण: आधार कार्ड, चालक का लाइसेंस, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल 3 महीने से अधिक पुराना नहीं, राशन कार्ड, संपत्ति पंजीकरण डॉक्यूमेंट्स, भारतीय मूल का व्यक्ति कार्ड, नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड, बैंक अकाउंट स्‍टेटमेंट
  • आय का प्रमाण: लेटेस्‍ट एक या 2 महीने की सैलरी स्लिप (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं), लेटेस्‍ट फॉर्म 16, पिछले 3 महीने का बैंक विवरण

एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for SBI Shaurya Card)

ग्राहक शौर्य एसबीआई कार्ड के लिए नजदीकी एसबीआई बैंक में जाकर या किसी सेल्स पर्सन की मदद से आवेदन कर सकते हैं। ग्राहकों को एक क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र भरना होगा और इसे पासपोर्ट साइज फोटो और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी के साथ जमा करना होगा। एसबीआई कार्ड तब आवेदन को प्रोसेस करेगा और एक बार सब कुछ जांचने के बाद क्रेडिट कार्ड भेज देगा। कार्ड डिस्पैच के बाद 7 कार्य दिवसों के भीतर वितरित किया जाएगा।