Blogging kaise Kare | ब्लॉगिंग कैसे करे | How To Do Blogging

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Blogging Kaise Kare . आज के समय में इन्टरनेट कि सेवा आसानी से मिल जाती है. इन्टरनेट का अत्यदिक विस्तार हो चूका है. जैसे जैसे internet का विकास हुआ है वैसे वैसे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको का भी विकास हुआ है. आप ऑनलाइन करियर भी बना सकते है. इसके लिए आपको कंही आने जाने कि आवश्यकता नही है. आप घर बैठे इन्टरनेट के जरिये पैसे कम सकते है. blogging के द्वारा आप घर बैठे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है. ब्लॉगिंग में आप अपना करियर बना सकते है.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि Blogging Kaise Kare आज के समय में ब्लॉगिंग लोगो का पसंदीदा करियर बन चूका है. यदि आप भी चाहते है कि ब्लोगिंग में आप अपना करियर बनाये तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.

What Is Blogging | ब्लॉगिंग क्या है? Blogging Kaise Kare

Blogging Kaise Kare

Blogging Kaise Kare यह जानने से पहले हमें यह जानना जरूरी है कि blogging क्या है. ब्लॉग वेबसाइट के जैसा ही होता है. ब्लॉग पर लोग ब्लॉगिंग करते है. जिस प्रकार हम डायरी में अपने लेख लिखते है उसी प्रकार लोग ब्लॉग पर ब्लॉगिंग करते है. ब्लॉग लिखने वाले या ब्लॉग पर ब्लॉगिंग करने वाले को ब्लॉगर कहा जाता है. ब्लॉगिंग के द्वारा लोग अपने निजी विचारो को लोगो तक पहुंचाते है. ब्लॉग को हम एक प्रकार से डायरी भी कह सकते है. आप ब्लॉगिंग फ्री में कर सकते है और गर बैठे ही पैसा कमा सकते है. भारत में बहुत से लोग ब्लॉगिंग करके पैसे कमा रहे है.

ब्लॉगिंग के लिए विस्वास , दृडता व अनुशासन कि अवसयक्ता होती है.ब्लॉगिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे हम पोस्ट , आर्टिकल या कंटेंट लिखते है. ब्लॉग पर कंटेंट लिखना ही ब्लॉगिंग है. यब्लॉग पर लिखा कंटेंट किसी भी प्रकार का हो सकता है. जैसे यदि आपको स्टडी में इंटरेस्ट है तो आप स्टडी से रिलेटेड ब्लॉग लिख सकते है.इसके साथ ही आपको जिस में भी इंटरेस्ट है आप उससे रिलेटेड ब्लॉग लिख सकते है. जैसे अब आप हमारी इस पोस्ट को पद रहे है तो यह एक ब्लॉग वेबसाइट है और इसपर हमने जो कंटेंट लिख रखा है वह ब्लॉगिंग है.

Google Tumhara Kya Naam hai | गूगल तुम्हारा क्या नाम है.

Difference Between Blog And Website | ब्लॉग और वेबसाइट में अंतर

blogging kaise kare
  1. वेबसाइट के कंटेंट को update करने की जरूरत नही होती है ,जबकि ब्लॉग का कंटेंट समय समय पर update करना होता है.
  2. ब्लॉग किसिस भी साधारण व्यक्ति के द्वारा बनाया जा सकता है जबकि वेबसाइट किसी कंपनी के द्वारा बनाई जाती है.
  3. ब्लॉग में हमें login करने कि जरूरत नही जबकि वेबसाइट में हमें login करना जरूरी होता है.
  4. वेबसाइट में हम कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया को साझा नही कर सकते जबकि ब्लॉग में हम अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट के जरिये साझा कर सकते है.

Blogging Kaise kare | ब्लॉगिंग कैसे सीखे

हमने आपको इस आर्टिकल में यह बता दिया है कि ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या होते है. अब हम आपको बताएँगे कि Blogging Kaise Kare . ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आपको ब्लॉगिंग सीखनी होती है. ब्लॉगिंग करने के लिए आपको 1000 से 2000 तक के शब्धो का आर्टिकल लिखना होगा. आप अपने इंटरेस्ट के according आर्टिकल लिख सकते है. आर्टिकल लिखने के लिए आप इन्टरनेट कि सहायता ले सकते है. आपको एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए रेगुलर और महनत से काम करना पड़ेगा. अगर आप महनत और लगन से काम नही कर सकते तो ब्लॉगिंग आपके लिए नही है. निमं तरीको से आप ब्लॉगिंग कर सकते है:

  1. ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी रूचि को पहचानना है. जिस भी फील्ड में आपकी रूचि है आप उस पर ही ब्लॉग बनाए. जैसे मेरा इंटरेस्ट कहानी लिखने में है या फिर कंप्यूटर में है तो मै इससे ही रिलेटेड ब्लॉग बनाउंगी.अगर आपकी रूचि कुकिंग में है या travelling में है तो आपको इनसे ही रिलेटेड ब्लॉग बनाना है. इसलिए ब्लॉगिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने इंटरेस्ट को जानना है.
  2. ब्लॉग बनाने के लिए हमें डोमेन और होस्टिंग को खरीदना पड़ेगा. एक अच्छे लेवल का डोमेन हमें 1000 में और होस्टिंग ३-4 हजार में मिल जाएगी.
  3. होस्टिंग और डोमन खरीदने के बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए लैंग्वेज का चयन करना होता है. लैंग्वेज में काफी competition है . अंग्रेजी भाषा में ज्यादा competition है लेकिन हिंदी में उतना नही है. हिंदी भाषा में एअर्निंग भी कम है. फिर भी हिंदी वाले ब्लॉग में काफी visitors आते है . धीरे धीरे हिंदी भाषा में भी competition बढ़ रहा है. जिस भाषा में आप कम्फ़र्टेबल महसूस करते है उसी को अपने ब्लॉग कि भाषा चुने.
  4. भाषा का चयन करने के बाद आप ब्लॉग पोस्ट लिखना सीखे . इसके लिए आप youtube या गूगल का सहारा ले सकते है.
  5. जब आप ब्लॉग लिखना सिख जाते है तब एक अच्छा ब्लॉग लिखे. पहले आप छोटे -छोटे अर्तिक्ल्र लिखे. जब आप आर्टिकल सही से लिखना सिख जाएँगे तब आप बढे – बढे आर्टिकल लिखे.
  6. ब्लॉग लिखने के बाद उसे desine करे. इसके बाद आप अपने ब्लिग पर कम से कम 30-35 पोस्ट पब्लिश करे और फिर अपनी वेबसाइट को customize करके उसे अच्छे से desine करे. ऐसा करने से आपका ब्लॉग attractive दिखेगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा विसिटोर्स आपका ब्लॉग देखने आएँगे.
  7. इसके बाद आप अपने ब्लॉग को google console में सबमिट करे.
  8. इसके बाद आप ब्लॉग के लिए कंटेंट पर रिसर्च करे. जैसे ही हमारे visitors बढ़ने लगेंगे हमें ज्यादा quality वाली पोस्ट अपने ब्लॉग में ढालनी है. इसके लिए हमें कंटेंट पर रिसर्च करने के जरूरत होगी.
  9. जब आपके ब्लिग पर अच्छे विसिटोर्स आने लगते है या अच्छा ट्रैफिक आने लग जाए तब आप अपने ब्लॉग को monetize करने के लिए गूगल के पास भेजे. गूगल से AdSense Approve लेना थोडा टफ है लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक अधिक है तो गूगल आपको AdSense Approve दे देगा.
  10. इसके बाद आप अपने niche के competition को देखे और उनसे बेहतर करते जाए.

Blogging के प्रकार | Types Of Blogging

Blogging kaise kare वैसे तो आप अपने इंटरेस्ट के according ब्लॉग बना सकते है पकिर भी ब्लॉगिंग के कुछ प्रकार होते है जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है. ब्लॉगिंग के निम्न प्रकार होते है.

  1. Fashion Blog : इस ब्लॉग में हम fashion से रिलेटेड ब्लॉग बनाते है.
  2. Tech Blog : इस ब्लॉग में हम टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ब्लॉग बना सकते है.
  3. food blog : यदि आप खाने पिने के शोकिन है तो आप फ़ूड परब ब्लॉगिंग कर सकते है.
  4. Travel Blog : आप ट्रेवल से रिलेटेड ब्लॉग बना सकते है.
  5. Political Blog : अगर आपको राजनीती में इंटरेस्ट है तो आप इस पर भी ब्लॉग बना सकते है.
  6. personal blog : इन ब्लॉग में आप अपनी पर्सनल लाइफ से रिलेटेड ब्लॉग बना सकते है.
  7. lifestyle blog : दैनिक दिनचर्या से रिलेटेड ब्लॉग.
  8. Music Blog : अगर आप गाने के शोकिन है तो आप म्यूजिक पर ब्लॉग बना सकते है.
  9. Dance Blog : अगर आपको अच्छा सा डांस आता है तो आप डांस पर भी ब्लॉग बना सकते है.
  10. sport blog: आप सपोर्ट पर भजी ब्लॉग बना सकते है.

निष्कर्ष :

तो दोस्तों आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Blogging Kaise Kare पसंद आया होगा . इस आर्टिकल में हमने आपको ब्लॉगिंग से रिलेटेड सारी जानकारी दी है. साथ ही हमने आपको ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए और ब्लिग्गिंग कैसे करे ये भी बताया है. आशा है कि हमारा यह आर्टिकल Blogging Kaise Kare आपके लिए useful रहा होगा .

Leave a Comment