नमस्कार दोस्तों , आज के इस आर्टिकल Google Tumhara Kya Naam Hai में हम आपको गूगल के नाम के बारे में बताने वाले है . आप लोगो ने गूगल का नाम अवश्य ही सुना होगा . क्या आपने कभी सोचा कि गूगल क्या है ? गूगल कैसे काम करता है . अगर आपने ऐसा नही सोचा है तो कोई बात नही है . आज के इस लेख में हम आपको गूगल के बारे में सारी जानकारी देने वाले है कि गूगल क्या है , यह कैसे काम करता है , इसको किसने , कब और कान्हा बनाया था. साथ में हम आपको यह भी बताने वाले है कि गूगल किस प्रकार हमारी सहायता कर रहा है.
जब आप स्मार्ट फ़ोन खरीदते है तो सेटअप करते समय आपसे गूगल अकाउंट कि डिटेल्स पूछी जाती है. वंहा आपको अपनी gmail id फिल करनी होती है. ऐसा करते ही आपका गूगल अकाउंट बन जाता है. गूगल से आप किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते है. गूगल झट से आपको उसका जवाब दे देगा. लोग गूगल से अजीब तरह के सवाल पूछते है जैसे Google Tumhara Kya Naam hai , Google Kya Tum Pagal Ho .आज कि इस पोस्ट में हम आपको गूगल से पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देने वाले है. अगर आप भी गूगल से पूछे गये उन सवालों के जवाब जानना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.
Google Tumhara Kya Naam hai | गूगल तुम्हारा क्या नाम है | गूगल आपका क्या नाम है |
गूगल अमेरिका कि कंपनी है . गूगल हमें इन्टरनेट पर विभिन्न प्रकार कि सुविधा उपलब्ध करवाता है . गूगल का वास्तविक नाम गूगल ही है. गूगल एक प्रकार का सर्च इंजन है. यह दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. आप गूगल में किसी भी प्रकार का सवाल सर्च कर सकते है और उससे उस सवाल का जवाब जान सकते है.
इन्टरनेट के जरिये गूगल हमें कई प्रकार कि सेवाए देता है जैसे website , software , email सेवाए , cloud सेवाए , search engine , video streaming etc. गूगल के द्वारा हम घर बैठे दुनिया के किसी भी कोने कि जानकारी हाशिल कर सकते है.
Full Form Of Google |गूगल की फुल फॉर्म
Global Organisation of Oriented Group Language of Earth |
What Is Google Assistant |गूगल असिस्टेंट क्या है |

गूगल असिस्टेंट गूगल कि ही फीचर है . जब आप गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछते है तो वह झट से आपको आपका नाम बता देगा. गूगल असिस्टेंट आपकी gmail id से आपका नाम catch कर लेता है. यदि आपको कंही जाना है और आपको उसकी लोकेशन कि कोई जानकारी नही है तब आप गूगल असिस्टेंट की सहायता ले सकते है. गूगल असिस्टेंट से आप किसी भी जगह कि लोकेशन सेट करने को बोलोगे तो वह आपको उस जगह की लोकेशन सेट करके देगा .
गूगल का निर्माण किसने और कब किया |
गूगल का निर्माण stanford univesity के दो छात्रो लेरी पेज व सर्गेई ब्रिन के द्वारा किया गया था . गूगल का पहला नाम googol रखा गया था जिसका अर्थ होता है एक के बाद 100 शून्य . अमेरोचा के कैलिफ़ोर्निया से गूगल कि शुरुआत कि गई थी. गूगल का आविष्कार 4 september 1998 को किया गया था
भारत में गूगल कि शुरुआत कब हुई
अगर हम बात करे कि गूगल भारत कब आया तो चंद लोगो को ही इसका जवाब पता होगा . 4 सितम्बर 1998 को गूगल का निर्माण किया गया था . गूगल को भारत में 2004 में लाया गया था . भारत में गूगल का पहला कार्यालय बंगलौर में सथापित किया गया था . गूगल एक अमेरिकन कंपनी है. धीरे धेर्रे गूगल सम्पूर्ण भारत में फेल गया.
गूगल का वर्तमान सीईओ
गूगल;इ के वर्तमान ceo सुन्दर पिचाई है. सुन्दर पिचाई का समभंद भारत से है. सुन्दर पिचाई गूगल से 2004 में जुड़े थे. 2015 म३ सुन्दर पिचाई को गूगल का सीईओ बनाया गया था.
गूगल काम कैसे करता है |
गूगल निम्न तरीको से अपना काम करता है
- क्रोल करना : क्रोलेर कि सहायता से गूगल इन्टरनेट पर उपलब्ध pages के texts , image व video को download कर लेता है.
- इंडेक्स करना : पेज के texts , video , images का विशलेषण करने के बाद गूगल इनफार्मेशन को गूगल इंडेक्स में सेव कर देता है .
- नतीजे दिखाना : जब हम गूगल पर कुछ भी खोजते है तब गूगल हमारी क्वेरी के हिसाब से हमें नतीजे दिखाता है .
गूगल से अपना नाम कैसे पूछे
- गूगल से अपना नाम पूछने के लिए सबसे पहले गूगल असिस्टेंट को खोले .
- गूगल असिस्टेंट को ओपन करने के बाद ok google बोले. ऐसा करने से गूगल असिस्टेंट अच्तिवाते हो जाएगा .
- गूगल असिस्टेंट एक्टिव हिने के बाद आप गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछे कि मेरा क्या नाम है ? ऐसा बोलते ही गूगल आपको आपका नाम बता देगी . गूगल आपकी gmail id से आपका नाम catch करती है.
गूगल पैसे कैसे कमाता है |
गूगल एड्स के द्वारा पैसे कमाता है. गूगल कि अपनी अलग सेवा है जिसे गूगल एड्स कहा जाता है . इसमें एक व्यक्ति अपना विज्ञापन गूगल के द्वारा ऑनलाइन चलाता है और इसके लिए वह गूगल को पैसे देता है . इस प्रकार गूगल पैसे कमाता है.
निष्कर्ष :
आशा है दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट Google Tumhara Kya Naam Hai पसंद आई होगी. हमने आपको इस पोस्ट में गूगल के बारे में सारी जानकारी दी है. अक्सर लोग गूगल से यह भी पूछते है कि Google tum pagal ho kya इसका जवाब भी हमने दिया है . इसके लिए आप हमारी वेबसाइट https://expertkamai.com/ को फॉलो कर सकते है .