Jio Ka Data Kaise Check Kare – जिओ बैलेंस चेक कोड नंबर (2024)

नमस्कार दोस्तों !! क्या आप भी Jio Ka Sim यूज़ करते हो यदि हाँ ! तो फिर आपको भी अपने Jio Ka Data और जिओ बैलेंस चेक करना होता होगा और अगर आपको नहीं पता कि Jio Ka Data Kaise Check Kare या फिर  jio balance check karne ka number तो फिर आप बहुत ही सही लेख पढ़ रहे हो

इस लेख में आप ये सिख जाओगे की Jio Ka Balance Kaise Check Kare या Jio Ka Data Balance Kaise Check Karte Hain क्युकी बहुत से लोगो को ये नहीं पता की Jio Ka Data Kaise Pata Kare और उनको पता भी नही चल पता की उनका Jio Net Khatam हो गया हैं

जैसे की हम सभी लोग जिओ का सिम यूज़ करते हैं और उसमे रिचार्ज भी करते हैं पर हमे ये नही पता कि Jio का net बैलेंस कब खतम होगा या जिओ का बैलेंस कैसे चेक करते हैं और हमारे जिओ की वेलिडिटी कितनी बची हैं और सब कुच्छ

तो  दोस्तों ! अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ लेते हो तो फिर आपको पता चल जायेगा की jio ki mb kaise check kare और जो भी आपके सवाल हैं उनके जवाल आपको इस लेख में मिल जायेंगे

 Jio Ka Data Kaise Check Kare
 Jio Ka Data Kaise Check Kare

तो चलिए जान लेते हैं jio me mb kaise dekhe

Jio Ka Data Kaise Check Kare ? जो का डाटा बैलेंस कैसे चेक करे

जिओ का डाटा चेक करने का तरीका या जिओ का बैलेंस चेकजिओ सिम में कोनसा रिचार्ज हैं या अभी कौनसा पैक एक्टिव हैं ये सब कुच्छ आप जान सकते हो बहुत ही आसानी से और इनको जानने के लिए में कुच्छ तरीके बताने वाला हूँ जो आप सबकी बहुत ही ज्यादा हेल्प करेगा जिओ का net कैसे चेक करते हैं
इस लेख में हम आपको जिओ का डाटा चेक करने के  4 तरीके बताएँगे तो आपसे ये ही प्राथना की इस लेख को पूरा पढ़े
1. जिओ बैलेंस चेक कोड नंबर
2. Jio Data Check Sms
3. Jio Data Balance Check Call
4. Jio Net Check With Jio App
ये 4 तरीके हैं जिनके द्वारा आप अपने जिओ का बैलेंस चेक कर सकते हो

1. जिओ बैलेंस चेक कोड नंबर

सबसे पहला तरीका जिओ बैलेंस चेक करने का हैं कोड के द्वारा जिओ का डाटा चेक करे और ये बहुत ही आसन तरीका हैं जिओ का डाटा बैलेंस चेक करने के लिए तो चलिए जान लेते हैं
1. ओपन मोबाइल डायल पैड 
सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल की Dial Pad खोलनी हैं और उसके बाद यहाँ पर एक कोड लिखना
 Jio Ka Data Kaise Check Kare
2. Code लिखे
जैसे ही आप डायल पैड को ओपन कर लेते हो तो उसके बाद आपको यहाँ पर *333# ये कोड लिखना हैं और उसके बाद उस सिम से मिलाये जिसमे जिओ का नंबर हैं 
 Jio Ka Data Kaise Check Kare
3. Show पॉपअप 
अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप आ जायेगा और अब आपको यहाँ पर आपका जिओ डाटा बैलेंस दिख जायेगा तो इस तरह से आप जिओ का डाटा चेक कैसे  कर सकते हैं

2. Jio Data Check Sms

पहला तरीका तो मैंने आपको बताया हैं की आप जिओ बैलेंस चेक कोड नंबर से कर सकते हो और अब में आपको बताऊंगा दूसरा तरीका की जिओ का डाटा चेक करे SMS से ये भी बहुत ही आसन हैं चलिए जान लेते हैं
1. ओपन SMS एप्प
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में SMS एप्प को खोलना हैं और अब आपको यहाँ पर + प्लस के आइकॉन पर क्लिक कर देना हैं
 Jio Ka Data Kaise Check Kare
2. SMS लिखे 
+ प्लस पर क्लिक करने के लिए बाद आपको यहाँ पर BAL लिखना हैं और उसको 199 पर भेज देना हैं और उसके बाद आपके मोबाइल पर तुरंत ही जिओ की तरफ से मेसेज आ जायेगा उसमे आपको दिख जायेगा की आपका बैलेंस कितना हैं और कितने टाइम में ख़तम हो जायेगा
और अगर आप ये जानना चाहते हो की हमारे जिओ सिम पर वर्तमान में कौनसा पैक एक्टिव हैं तो इसके लिए आपको बस MYPLAN मेसेज लिखना हैं और इसको 199 पर भेज देना हैं और उसके बाद आपके मोबाइल पर एक मेसेज आ जायेगा और आपका एक्टिव पैक यहाँ दिख जायेगा

3. कॉल करके जिओ डाटा बैलेंस कैसे चेक करे

जी हाँ दोस्तों !! अगर आप नही चाहते की आपको जिओ एप्प को ओपन करना पड़े अपने जिओ डाटा बैलेंस को चेक करने के लिए तो फिर आप बस एक कॉल करके ही अपने जिओ सिम का डाटा चेक कर सकते हो
और इसमें कुच्छ ज्यादा काम नही करना हैं बस आपको अपने मोबाइल का डायल पैड खोलना है और यहाँ पर 1299 लिख कर जिओ सिम से कॉल कर देनी हैं
और जैस ही आप कॉल करते हो तो उसके बाद वो कॉल आटोमेटिक कट हो जाएगी और फिर आपके मोबाइल नंबर पर सारी डिटेल आ जाएगी कि आपका डाटा बैलेंस कटना हैं वेलिडिटी कितनी हैं ये सब कुच्छ

4. My Jio App Se Jio Ka Balance Kaise Check Kare

जैसे की आपने ऊपर देखा हैं की मेसेज भेज कर डाटा चेक और कोड के द्वारा जिओ बैलेंस चेक कॉल करके जिओ का डाटा कैसे चेक करे पर दोस्तों ! अभी भी 4 तरीका बाकि हैं जो हैं की Jio Ka Data Check App यानि की माय जिओ एप्प माय जिओ एप्प से जिओ बैलेंस कैसे चेक करे
तो चलिए ये भी जान लेते हैं की My Jio App Se Data Kaise Check Kare
1. Install My Jio App 
आपको माय जिओ एप्प को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर लेना हैं
2. मोबाइल नंबर से लॉग इन करे 
एप्प को तो इस्ताल कर लिया हैं और अब इसको ओपन करे यहाँ अपना मोबाइल नंबर डाले और लॉग इन कर ले
3. Show डाटा बैलेंस और वेलिडिटी 
जब आप माय जिओ एप्प में सफलतापूर्वक लॉग इन हो जाओगे तो उसके बाद आपके सामने आपका बैलेंस डाटा बैलेंस और आपका एक्टिव पैक वेलिडिटी सब दिख जाएगी
इस तरह से आप भी अपने जिओ का डाटा चेक कर सकते हो बहुत ही आसानी से

jio ka balance kaise check kare या जिओ का डाटा कैसे चेक करे से जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्न

1. जिओ का बैलेंस कैसे चेक करे 
जिओ का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल से BAL टाइप करके 199 पर भेजना हैं और अब आपके मोबाइल पर एक मेसेज आ जायेगा और उसमे आपको आपका बैलेंस डाटा वेलिडिटी दिख जाएगी
2. जिओ का MB कैसे चेक करे 
जिओ का MB चेक करना हैं तो फिर आपको अपने मोबाइल की डायल पैड ओपन करने हैं और यहाँ पर आपको 1299 लिखना हैं और इस पर कॉल कर देनी हैं और ये कॉल अपने आप ही कट जाएगी और उसके बाद आपको एक मेसेज मिल जायेगा जिसमे आपको आपके जिओ नंबर का डाटा बैलेंस दिख जायेगा
3. Jio Balance Check Karne Ka Number
जिओ का बैलेंस चेक करना बहुत ही आसन हैं इसके लिए आपको बस हमारे द्वारा लिखा गया लेख पढना हैं और उसके बाद आपको पता चल जायेगा की जिओ का डाटा कैसे चेक करते हैं 
4. Jio Ka Balance Kaise Check Kare
अगर आपको भी अपने जिओ नंबर का बैलेंस चेक करना हैं तो फिर आप BAL लिख कर 199 पर भेज सकते हो या 1299 पर कॉल कर सकते हो या फिर माय जिओ एप्प से जिओ का बैलेंस पता करे सकते हो
5. Jio Me Mb Kaise Dekhe
 
जिओ में MB देखने का एक बहुत ही आसन तरीका हैं बस आपको अपने मोबाइल से एक मेसेज भेजना हैं BAL लिख कर 199 पर और आपको जिओ की MB दिख जाएँगी
6. Jio Customer Care Se Baat Karne Ka Number
 
जिओ कस्टमर से बात करनी हैं पर आपको नही पता की जिओ कस्टमर केयर नंबर क्या हैं तो में आपको बता देता हूँ की जिओ कस्टमर केयर नंबर क्या हैं 199 आप इस नंबर पर कॉल करके बात कर सकते हो

आपने क्या सीखा (Conclusion)

तो दोस्तों ! आज के इस लेख में आपने सीखा हैं Jio Ka Data Kaise Check Kare और आपको पता लग गया होगा कि jio balance check karne ka number इस लेख में मैंने आपको 4 तरीके बताये हैं जिओ का डाटा चेक करने के और ये एक दुसरे से विभिन्न हैं
अगर आप लोगो को ये लेख पसंद आया होगा और आपको इससे कुच्छ सीखने को मिला होगा इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे तो दोस्तों ! लेख पढने के लिए आपका तहदिल से धन्यवाद्