Manson Bike Tips: अभी जैसा कि आप सबको पता है कि बारिश का मौसम चल रहा है, तो जहां तहां रोड के गढ़ों पर पानी का जमाव हो जाता है। ऐसे में यदि आप अपने मोटरसाइकिल या स्कूटर को रोड पर लेकर निकलते हैं, तो मोटरसाइकिल या स्कूटर के साइलेंसर में पानी घुसने की खतरा रहता है पानी घुसने से आपका इंजन भी खराब हो सकता है।
इसके अलावा आपका इंजन भी जंग लग सकता है, और आपकी बाइक का आवाज भी बिगाड़ सकता है। बारिश के समय में बाइक और स्कूटर के साइलेंसर में पानी घुसना एक गंभीर समस्या बन सकता है। यदि पानी घुसने के संकेत के बाद तुरंत उपाय ना की जाए तो यह एक बड़ा बीमारी बन सकता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए यदि आपकी बाइक के साइलेंसर में पानी घुस जाए तो कौन से टिप्स को अपनाना चाहिए उसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
ये है पानी घुसने के संकेत
यदि आपकी बाइक के साइलेंसर में पानी घुस जाता है, तो आपको बाइक स्टार्ट करने में दिक्कत होने लगती है। साथ ही इंजन से ज्यादा आवाज आती है और दुआ भी निकलने लगता है। इसका कारण है कि साइलेंसर में पानी जाने के बाद उसे पानी टपकता रहता है।
अपनाएं ये टिप्स
यदि आपकी बाइक के साइलेंसर में पानी घुस गया है, तो यहां आपको कुछ टिप्स बता रहा हूं जिससे आप इस परेशानी से बच सकते हैं। यदि आप किसी जल भराव वाले इलाके में बाइक ड्राइव कर रहे हैं, तो सबसे पहले बाइक को तुरंत बंद कर दें और चाबी निकालने इसके बाद साइलेंसर को थोड़ा झुक कर पानी निकालने का प्रयास करें।
इसके बाद धीरे से थ्रोटल दबाते इंजन को स्टार्ट करें। इससे भी पानी निकालने में मदद मिलेगी हो सके तो एग्जास्ट पाइप साफ करें। जब इंजन गर्म हो जाए तो बाइक को बंद करें एग्जास्ट पाइप को साफ कपड़े से पूछ ले साइलेंसर से पानी अगर पूरी तरह से निकलता है, तो बाइक को जल्द से जल्द अच्छा मैकेनिक के पास ले जाएं।
READ MORE: जल्द ही Alto इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च, कीमत भी काफी कम