BMW ix xdrive 50 Price in India: अब जितनी भी ऑटोमोबाइल कंपनियां है, वो इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। प्रत्येक ऑटोमोबाइल कंपनी अपने-अपने मॉडल में इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लांच कर रही है। अब इसी मामले में प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू की ओर से भी नई इलेक्ट्रिक SUV iX xDriver50 को लांच कर दिया गया है।
आपको बता दूं कि यह बीएमडब्ल्यू की तरफ से एक जबरदस्त कार होने का दावा किया जा रहा है। आपको बता दूं कि यह इलेक्ट्रिक कार कम दम में शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। यदि आप इसके बारे में पूरा डिटेल से जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
BMW ने लांच की iX xDriver 50
आपको बता दूं की प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू की ओर से इलेक्ट्रिक सुव कर iX xDriver 50 कॉल लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी में कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ ही सेफ्टी फीचर्स को भी ऐड किया गया है।
बीएमडब्ल्यू के जितने भी चाहने वाले हैं, उनको यह गाड़ी काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। यह गाड़ी दिखने में काफी ज्यादा शानदार है। इसके साथ ही इसके डिजाइनिंग पर भी जबरदस्त काम किया गया है। चलिए इस गाड़ी के फीचर्स के बारे में डिटेल से जानते हैं।
BMW iX xDriver 50 Features
आपको बता दूं कि इस गाड़ी में कई सारे लेटेस्ट फीचर हैं। वहीं इस गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें काफी ज्यादा सेक्सी इंटीरियर दिया गया है। इस गाड़ी के इंटीरियर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जिससे यात्री को ज्यादा से ज्यादा आराम मिल सके कुल मिलाकर यात्रियों के कंफर्ट का बहुत ज्यादा ध्यान रखा गया है।
इसके साथ ही इसमें पैनोरमा ग्लास रुफ, एक्टिव सीट वेंटीलेसन एंटी एंड लाइट मल्टी वे इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ मसाज वाली सीटें, लेथर लीटर अपहॉलिस्ट्री, 22 इंच के नए और हल्के तेल व्हील्स, फ्रेमलेस विंडो, एयर सस्पेंशन, एलईडी हेडलाइट की लेस एक्सप्रेस 4 जोन ऑटो AC, 12 इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 14.9 इंच का क्वाड डिस्प्ले, 3D मैप के साथ नेविगेशन और हरमन गार्डन के साथ 18 स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम जैसे कई सारे धांसू फीचर्स देखने को मिलते हैं।
BMW iX xDriver 50 Safety
बीएमडब्ल्यू के इस नए इलेक्ट्रिक SUV में यात्रियों के लिए सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है। कंपनी के तरफ से इस कार में रिवर्सिंग असिस्टेंट पार्किंग असिस्टेंट प्लस 360 डिग्री कैमरा, ABS असिस्ट break असिस्ट, डायनेमिक ब्रेकिंग लाइट, डीएससी, TPMS, ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंट, लैंड चेंज वार्निंग, लाइन चेंज असिस्ट एक्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ टॉप और गो फंक्शन पैदल यात्राओं की सुरक्षा जैसे सेफ्टी के फीचर्स दिए गए हैं।
कितना हैं रेंज
वही इस दमदार इलेक्ट्रिक SUV के रेंज की बात करें तो कंपनी की ओर से 111.5 kWH की क्षमता की बैट्री पैक को दिया गया है, जिसे 635 किलोमीटर की WLTP रेंज मिलती है। SUV को 195 किलोवाट डीसी चार्जर से सिर्फ 35 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।इसके बाद इसे 145 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से 527 हॉर्स पावर और 765 न्यूटन मीटर का टॉर्क पावर जेनरेट होता है जिससे 4.6 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड को हासिल किया जा सकता है।
BMW iX xDriver50 in India
बीएमडब्ल्यू के इस नए इलेक्ट्रिक SUV के कीमत के बारे में बात करें तो आपको बता दूं कि इस नए इलेक्ट्रिक गाड़ी को कंपनी ने 1.39 करोड रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।
वही बात करें इसके कीमत आपके राज्य शहर के आधार पर कर सकता है। इसके साथ ही आप इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप से भी कांटेक्ट कर सकते हैं।