Bajaj Pulsar NS400Z Launched: बजाज ने लॉन्च की नई पल्सर, कीमत और फीचर्स जान चौक जाएंगे आप

Bajaj Pulsar NS400Z Launched: देश की नंबर 1 टू-वीलर कंपनी Bajaj Auto ने आखिरकार अपनी अब तक की सबसे पावरफुल बाइक Bajaj Pulsar NS400Z को लॉन्च कर ही दिया. धांसू लुक, दमदार इंजन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ये बाइक सड़कों पर आग लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लॉन्च होते ही इस बाइक ने सभी को दीवाना बना दिया है. इसकी शुरुआती कीमत ₹ 1.85 लाख है, लेकिन ये एक स्पेशल इंट्रोडक्टरी ऑफर है. इसका मतलब है कि जल्द ही इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. तो देर किस बात की, अपने नज़दीकी बजाज डीलरशिप पर पहुंचे और इस बेस्टिया को बाइकाला कीमत पर अपने गैरेज का हिस्सा बनाएं.

Bajaj Pulsar NS400Z को ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

बाज़ार में धूम मचाने के बाद Bajaj Pulsar NS400Z की बुकिंग आखिरकार शुरू हो गई है. तो इंतज़ार खत्म हुआ, अगर आप इस धांसू बाइक को अपने गैरेज में खड़ा करना चाहते हैं तो अभी बुक कराएं. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या किसी भी ऑथराइज़्ड डीलरशिप से आप ये बाइक मात्र ₹5000 की बुकिंग राशि पर बुक कर सकते हैं. बाइक की डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होने वाली है.

बता दें, कंपनी ने नई Pulsar NS400Z को 4 शानदार रंगों – में पेश किया है. सभी कलर वेरिएंट्स की शुरुआती कीमत ₹1.85 लाख है. तो देर ना करें, अपने पसंद का रंग चुनिए और जल्द से जल्द इस बाइक को बुक करा लीजिए.

Bajaj Pulsar NS400Z
Bajaj Pulsar NS400Z

Bajaj Pulsar NS400Z डिझाईन

बजाज Pulsar NS400Z की सबसे पहली झलक और आप उसके दीवाने हो जाएंगे. इसकी हेडलाइट एकदम अलग और आकर्षक स्टाइल में डिज़ाइन की गई है, बीच में एलईडी प्रोजेक्टर लैंप किसी बिजली की आंख की तरह चमकता है. साथ ही, पूरी बाइक को एक शार्प, एड्गी लुक देने के लिए बनाया गया है. हालांकि दूर से देखने में ये आपको NS200 की याद दिला सकती है, लेकिन करीब से देखने पर इसका दमदार और modern अवतार आपको जरूर दीवाना बना देगा.

ये सिर्फ शुरुआत है स्पोर्टी रियर व्यू मिरर, गोल्डन फिनिश वाले अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और मस्कुलर फ्यूल टैंक मिलकर मिलकर NS400Z को सड़कों पर एक आकर्षक राक्षस बनाते हैं. तो फिर इंतजार किस बात का? इस धाकड़ बाइक को देखने के लिए अपने नजदीकी Bajaj डीलरशिप पर जाइए और खुद इसके डिजाइन का दीवाना बन जाइए.

Bajaj Pulsar NS400Z इंजन

बजाज Pulsar NS400Z को रफ्तार का असली राजा बनाता है इसका धांसू इंजन. कंपनी ने इस बाइक में Dominar जैसा ही लिक्विड कूल्ड 373 सीसी का single cylinder इंजन दिया है. ये दमदार इंजन 40hp की पावर और 35Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पावर को जमीन पर उतारने के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. खास बात ये है कि ये गियरबॉक्स स्लिप असिस्ट क्लच सिस्टम के साथ आता है, जो राइडिंग को और भी स्मूथ बना देता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 154 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है. तो जरा सोचिए, इस बाइक पर आप हवा से बातें करते हुए सड़कों को पार कर सकते हैं.

Bajaj Pulsar NS400Z फीचर्स

Bajaj Pulsar NS400Z सिर्फ रफ्तार ही नहीं, बल्कि राइडर को पूरा कंट्रोल भी देती है. इस बाइक में कंपनी ने 4 राइडिंग मोड्स – Sport, Road, Rain और Offroad दिए हैं. चाहे हाईवे हो या पहाड़ी रास्ता, आप अपनी मर्जी के हिसाब से राइडिंग मोड चुन सकते हैं. साथ ही, सुरक्षा के लिहाज से भी ये बाइक सबसे आगे है. इसमें 3 लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल और स्विचेबल डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है. ये फीचर्स किसी भी मुश्किल रास्ते पर आपको संभालने में पूरी तरह से सक्षम हैं.

New टेक्नोलॉजी के मामले में भी ये बाइक पीछे नहीं है. इसमें आपको एक कलर LCD डैशबोर्ड मिलेगा, जो आपको सारी जरूरी जानकारी आसानी से देगा. साथ ही, नेविगेशन डेटा देखने के लिए एक छोटी स्क्रीन भी दी गई है. तो लंबी राइड पर रास्ता भटकने की कोई चिंता नहीं.

ALSO READ: Mahindra XUV 3XO Launched: Tata Nexon को टक्कर देने आई, महिंद्रा की ये सस्ती SUV, कीमत सिर्फ इतनी…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top