बजट का झंझट छोड़ो, 50 हजार में मिल रही है ये शानदार बाइक्स

Best Bikes Under 50 Thousand Rupees: आज के समय में बाइक्स और स्कूटर का डिमांड काफी तेजी से बढ़ रहा है। और हर एक आदमी को इसकी जरूरत भी है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो बजट के चलते बाइक और स्कूटर को अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। लेकिन आज यह आपका टेंशन खत्म होने वाला है, क्योंकि हम यहां आपके लिए बजट का ध्यान रखते हुए 50000 के अंदर कुछ जबरदस्त बाइक्स के बारे में बताने वाला हूं।

अगर आप ₹50,000 से कम की कीमत में स्कूटर या बाइक ढूंढ रहे हैं, तो अब आपका तलाश खत्म होने वाला है। यहां आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन ढूंढ कर आया हूं। जिसे आप आसानी से अपने घर ला सकते हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के अब इस को आर्टिकल को शुरू करते हैं।

Best Bikes Under 50 Thousand Rupees: (Yo Edge)

यो एज (Yo Edge) ये इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर में चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट भी ऐड किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिए आप लंबी यात्रा का आनंद ले सकते हैं, और इस स्कूटर को चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है। यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति आवर की टॉप स्पीड देता है।

Best Bikes Under 50 Thousand Rupees
Best Bikes Under 50 Thousand Rupees

यो एज (Yo Edge) इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 अलग-अलग कलर वेरिएंट में मार्केट में उपलब्ध है। इसमें ग्रीन, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर ऑप्शन दिया जा रहा है। इस स्कूल की खास बात यह है कि काफी बजट फ्रेंडली है इस स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस कीमत की बात करें तो 49,086 रुपए है।

TVS XL 100 Comfort

TVS XL 100 Comfort यह भी 50,000 के अंदर एक जबरदस्त स्कूटर है। आपको बता दूं की नई प्रीमियम सेट के साथ कंपनी ने इसे मार्केट में लाया है। इस बाइक में EcoThrust फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दूं कि इस स्कूटर से आप अपना मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं। इस बाइक में फ्यूल कैपेसिटी एक 1.25 लीटर से नीचे जाने पर बाइक मेरी फीलिंग का इंडिकेटर भी शो होता है।

TVS XL 100 Comfort
TVS XL 100 Comfort

टीवीएस की यह बाइक 15 फ़ीसदी से ज्यादा माइलेज देने का दावा करती है। इसमें चार स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जिससे ₹6000 म प्र 4 पॉइंट 4 स की पावर मिलती है, और 3500 Rpm पर 6.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। टीवीएस की इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 46,671 है।

TVS XL 100 Heavy Duty

TVS XL 100 Heavy Duty यह आपके लिए बेस्ट बजट फ्रेंडली बाइक का विकल्प हो सकता है। आपको बता दूं कि इसमें ETFi इंजन लगा हुआ है। टीवीएस की इस बाइक में रिचार्ज स्टॉक सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। जिससे 6000 आरपीएम पर 4.3bph की पावर मिलती है और 3500 Rpm पर 6.5Nm का टॉर्क जनरेट होता है, इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस कीमत 44,999 है।

TVS XL 100 Heavy Duty
TVS XL 100 Heavy Duty

READ MORE:सस्ता हुआ Bajaj Chetak 2901, नया वेरिएंट देगा 123 KM की रेंज, अब ये होगी नई कीमत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top