Business Turnover Meaning In Hindi | टर्नओवर का मतलब हिंदी में क्या है
नमस्कार दोस्तों… स्वागत हैं आपका एक और नए लेख में आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं | कि टर्नओवर क्या हैं ? और टर्नओवर का हिंदी में मतलब क्या हैं ? Turnover Meaning In Hindi जैसे कि आपको आपके एकाउंटेंट से पता चलता हैं कि आपका टर्नओवर कम हैं | और अगर आपका टर्नओवर कम हैं तो फिर आपका लाभ (Profit) भी कम होगा
टर्नओवर से आपको अपने बिज़नस का स्टैंड पता चलता हैं कि उसकी परफॉरमेंस कैसी हैं एक तरह से ये आपके बिज़नस (व्यवसाय ) का इंडिकेटर होता हैं | व्यवसाय टर्नओवर की काउंटिंग करने से आपको अपने बिज़नस के इन्वेस्ट को सेफ करने में मदद मिलती हैं | अगर आपने अपनी कंपनी की शुरुआत अभी करी हैं तो अपनी कंपनी को ज्यादा से ज्यादा समय दे और देखे की आपकी कंपनी कैसी चल रही हैं और उसका हेल्थ लेवल क्या हैं या आपका व्यवसाय कितना सुरक्षित हैं
बहुत सारे व्यवसायों जैसे छोटे या बड़े या फिर जो आपकी कंपनी में इन्वेस्ट करना कहते हैं | जो लोग बीमार हैं और एक बीमा करना चाहते हैं उनके द्वारा भी कई बार से पूच्छा जाता हैं | कि आपका टर्नओवर क्या हैं | मान लेते हैं की आपको किसी बैंक से लोन की जरुरत हैं और इसके लिए आप बैंक मेनेजर से मिलते हो और वो भी आपसे पूछेगा की आपका इयरली Turnover कितना हैं | ताकि वो आपको अच्छी से अच्छी सर्विस दे सके इसलिए आपके लिए ये जानना बहुत ही जरूरी हैं की टर्नओवर क्या होता हैं और टर्नओवर का हिंदी मतलब क्या हैं
आपको अपने पुरे साल का जो बी माल बिका हैं उसका पूरा लेखा जोखा अपने पास रखना हैं | ताकि आपको ये पता चल सके की आपका टर्नओवर क्या हैं
तो चलिए जान लेते हैं कि टर्नओवर क्या होता हैं और टर्नओवर को हिंदी में क्या कहते हैं
Turnover Meaning in Hindi | टर्नओवर का मतलब हिंदी में
टर्नओवर का मतलब हिंदी में होता हैं कि एक बिज़नस द्वारा कुछ समय में कुल बिक्री कितनी की गयी हैं | इसको कभी कभी तो Cross Revenue के नाम से भी जाना जाता हैं
टर्नओवर आपके बिज़नस के परफॉरमेंस का एक बहुत ही जरुरी माप हैं | अगर आप अपने बिज़नस (व्यवसाय) को बेचना चाहते हो तो फिर आपके लिए अपने बिज़नस का टर्नओवर पता लगाना बहुत ही जरुरी हैं
टर्नओवर की और भी बहुत सारी परिभाषाएँ हैं जिनका आपके फाइनेंस से कोई लेना देना नही | टर्नओवर का अर्थ उन कर्मचारियों कि संख्या से भी हो सकता हैं जो एक विशेष अवधि के अंदर ही बिज़नस छोड़ देते हैं
व्यवसाय ( Business) में टर्नओवर क्या हैं
( What’s Turnover In Hindi )
Business में टर्नओवर शब्द आपको भ्रम में डाल सकता हैं | क्युकी इसके बहुत से अलग अलग मतलब होते हैं जैसे किसी व्यवसाय में उसका टर्नओवर उसकी पूरी जिन्दगी या फिर पूरी कंपनी जितने में वो बिकती हैं या आप बेचना चाहते हो ये भी टर्नओवर कहा जा सकता हैं |
यह उसको भी दर्शाता हैं जिस वर्ष आपके कर्मचारी व्यवसाय छोड़ देते हैं
अगर हम एक एकाउंटेंट की माने तो ये आपके बिज़नस ने कितनी बिक्री की हैं और कितना कैश आपके पास हैं आपका क्रेडिट क्या हैं | डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लेनदेन से भी हो सकता हैं
Turnover refers to net sales. टर्नओवर नेट सेल्स को दर्शाता हैं
नेट सेल्स किसी भी Allowances (भत्ते), Exemptions (छूट) and Returns(रिटर्न्स) के बाद की सेल हैं | ऐसा इसलिए हैं क्युकी damaged माल की रिटर्न्स ,भत्ते और छुट सेल्स को खा जाती हैं
व्यापार में टर्नओवर क्यों जरुरी हैं
Why turnover is important in business ?
यदि आमतौर पर देखा जाये तो इन्वेस्टर्स का सबसे पहला सवाल ये ही होता हैं की कंपनी का टर्नओवर कितना हैं उसके बाद ही निवेशक किसी बिज़नस में निवेश करते हैं | जैसे ज्यादा टर्नओवर बिज़नस की ग्रोथ को दिखता हैं और वही पर कम टर्नओवर लोस ( विफलता )को दिखता हैं | इसलिए बिज़नस की स्थिति को जानने के लिए ये entrepreneur की मदद करता हैं
बिज़नस टर्नओवर इसलिए भी बहुत जरुरी हैं क्युकी इससे entrepreneur को ये पता चल पता हैं की उनका बिज़नस कहा तक जायेगा और उन्होंने अपने बिज़नस का जो टारगेट रखा था क्या उनका बिज़नस वहा तक जायेगा या नही इन सबका अनुमान टर्नओवर से लगाया जा सकता हैं | entrepreneur को इसका विश्लेषण करने के बाद बहुत से Decision और Plan बनाने में मदद मिलती हैं
यदि इंटरप्रेन्योर को लगता हैं की बिज़नस द्वारा कमाया या इक्कठा किया गया लाभ टर्नओवर की तुलना में बहुत कम हैं तो उद्यमी को सेल्स पर हो रहे खर्चे को कम करने की प्लानिंग करनी होगी या फिर उसको बिक्री लागत को कम करने के बारे में सोचना चाहिए |
टर्नओवर तथा लाभ में क्या अंतर हैं ? Difference Between Turnover And Profit
जिस तरह से हमने आपको ऊपर बताया हैं कि बहुत से लोग Business Turnover और Profit में डिफरेंस नही समझते और वो टर्नओवर और लाभ को एक ही समझने लग जाते हैं | इसलिए आपको हम आगे कि कुच्छ लाइनों में टर्नओवर और लाभ में क्या अंतर हैं इसके बारे में अच्छे से समझायेंगे
टर्नओवर एक निश्चित की गयी अवधि के दौरान आपके बिज़नस से आपकी जो भी कमाई या आय हुई हैं ये वो हैं
अगर दुसरे शब्दों में कहे तो ये आपकी net सेल्स का आंकड़ा हैं
और लाभ आपकी कमाई को दिखता हैं | जो खर्चे में कटोती करता हैं
में आपको बता दूँ की आप लाभ को दो अलग अलग तरीको से माप सकते हैं | एक तो जितनी भी आपकी बिक्री हैं या net Sales हैं | उसमे से जो भी खर्चा उसको बेचने में आया हैं और उसको बनाने में आया हैं उसको इसमें से माइनस कर दिया जाये तो ये आपका लाभ निकल जाता हैं और इसको हम “सेल्स मार्जिन” भी कहते हैं
‘Net Profit’ वह आँकड़ा हैं जो एक साल या कुछ निर्धारित समय के बाद आपके सारे खर्चे या लगत को निकाल कर जो भी बचता हैं | उसे ही हम ‘Net Profit’ कहते हैं
Business टर्नओवर को कैलकुलेट कैसे करे ?
How To Calculate Business Turnover In Hindi ?
व्यवसाय टर्नओवर को निकलना बहुत ही आसान हैं | अगर आपके पास एक ठोस रिकॉर्ड हैं ( जो आपको टैक्स देने के लिए रखना जरुरी होता हैं ) अब आपको कुछ नही करना बस आपनी बिक्री को एक साथ टोटल ( जोड़ ) लीजिये आपको ये बात भी याद रखनी हैं | कि टर्नओवर को एक साल के लिए ही मापा जाता हैं
बिक्री की लागत घटाये
‘ Cross Profit’ निकालने के लिए आपको अपने टर्नओवर में से बिक्री की जितनी भी लागत हैं | उसको घटाना होगा और आपको क्रॉस प्रॉफिट मिल जायेगा
Net Profit
net profit निकलने के लिए | अपने रियल लाभ में से सभी खर्चो को निकाल दे और अपने कर को निकालना तो बिलकुल भी न भूले ये सब करने के बाद आपको net प्रॉफिट मिल जायेगा
हमने आपके लिए टर्नओवर को कैलकुलेट करने का एक उदहारण दिया हैं
अमाउंट | |
टर्नओवर | 100000 रूपए |
– बेचा गया माल की कुल लागत | 30000 रूपए |
= क्रॉस प्रॉफिट कितना हुआ | 70000 रूपए |
– परिचालन कर खर्चे | 30000 रूपए |
= net प्रॉफिट ये बचा | 40000 रूपए |
टर्नओवर पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
क्या टर्नओवर बिक्री के बराबर होता हैं ?
इसके बारे में हमने आपको ऊपर अच्छे से बताया हुआ हैं | आप आर्टिकल को अच्छे से पढ़ सकते हो और आपको साड़ी जानकारी मिल जाएगी
क्या टर्नओवर एक revenue हैं ?
राजस्व उस धन को डिफाइन करता हैं | जो कंपनी अपने कस्टमर्स को सामान बेचकर उसके बदले में कमाती हैं | टर्नओवर से हमारा मतलब हैं की कोई कंपनी किग्तनी बार पैसे कमाती हैं या उन्हें लुटाती हैं
क्या टर्नओवर net प्रॉफिट के समान हैं ?
इसके बारे में हमने आपको ऊपर आर्टिकल में अच्छे से समझाया हैं आप एक बार इस आर्टिकल को दुबारा पढ़े और आपको पता चल जायेगा