Driving Tips in Monsoon: देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. कई जगहों पर तो ज़ोरों की बारिश हो रही है. सड़कों पर पानी भर गया है. अगर आपकी गाड़ी है तो भी थोड़ा रुक जाइए. पानी वाली सड़क से गाड़ी निकालने की कोशिश न करें, वरना लाखों का नुकसान हो सकता है. अक्सर लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं और बाद में पछताते हैं. आइए आज इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
यदि आप पानी भरी सड़क पर गाड़ी चलाते हैं, तो कार पानी में फंस सकती है
बारिश के दिनों में अक्सर देखने को मिलता है कि लोग तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं या फिर पानी में फंसी गाड़ी को निकालने की कोशिश करते हैं. मगर ऐसा करना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है! आपकी एक छोटी सी गलती गाड़ी को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है.
पानी वाली सड़क पर गाड़ी चलाते समय हाई स्पीड काफी खतरनाक हो सकती है. इससे गाड़ी uncontrollable होकर दुर्घटना का कारण बन सकती है.
पानी में फंसी गाड़ी को खुद निकालने की कोशिश न करें. इससे इंजन में पानी भर सकता है और गाड़ी बुरी तरह खराब हो सकती है.अगर सड़क पर पानी ज्यादा जमा हुआ है, तो गाड़ी निकालने की बजाय रास्ता बदलना ही समझदारी है.
बारिश के दिनों में गाड़ी चलाते समय रखें इन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए:
सबसे अच्छा उपाय है कि आप पानी वाली सड़क से बचने की कोशिश करें. अगर रास्ता बदलने का कोई विकल्प मौजूद है, तो ज़रूर लें. गाड़ी को पानी में ले जाने से अच्छा है कि थोड़ा लंबा रास्ता ही क्यों न तय कर लिया जाए.
अगर मजबूरी में पानी वाली सड़क से ही गुजरना पड़ रहा है, तो गाड़ी को धीरे-धीरे चलाएं. पानी में कभी भी तेज रफ्तार न करें. इससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ सकता है और दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है. साथ ही तेज़ रफ्तार से पानी इंजन में भी जा सकता है, जिससे गाड़ी खराब हो सकती है.
अगर आपकी गाड़ी किसी पानी वाली जगह पर फंस जाती है, तो घबराएं नहीं. गाड़ी को धीरे-धीरे निकालने की कोशिश करें. जल्दबाजी में एक्सेलरेट करने से गाड़ी और ज्यादा फंस सकती है या फिर इंजन में पानी भर सकता है.
एक छोटी सी गलती महंगी पड़ सकती है
गाड़ी किसी भी अंडरपास में ले जाने से पहले पानी का लेवल जरूर जांच लें. अगर पानी का लेवल ज्यादा है तो उस रास्ते से बचें ही अच्छा है.
याद रखें, भले ही सड़क पर थोड़ा पानी ही क्यों ना हो, गाड़ी को धीमे ही चलाएं. तेज़ रफ्तार से गाड़ी चलाने से पानी आपके गाड़ी के ब्रेक को भी खराब कर सकता है
कभी भी गाड़ी को इतने गहरे पानी में ना ले जाएं कि वह पानी में डूबने लगे. अगर पानी इंजन में चला गया तो गाड़ी को भारी नुकसान हो सकता है.