Hero Hunk 160R: मार्केट में आए दिन नए-नए बाइक लॉन्च हो रही है, लोगों के बीच बाइक का भी क्रेज काफी देखने को मिलता है। खासकर युवाओं के बीच बाइक को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है। इसी करी में मार्केट में अब एक बेहतरीन बाइक Hero Hunk 160R पेश किया जा रहा है।
ये बाइक काफी ज्यादा पावरफुल होने वाला है, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आपको बता दो कि इस बाइक में 160 CC का दमदार इंजन देखने को मिलने वाला है। आपको बता दूं कि यह मार्केट में पहले से मौजूद कई सारे धांसू बाइक को सीधा टक्कर देने वाली है।
Hero Hunk 160R Feauters
Hero Hunk 160R इस धांसू बाइक में फीचर्स के मामले में आपको कोई भी कमी महसूस नहीं होगा। आपको बता दूं कि एक फुली डिजिटल टीवीएफ स्क्रीन दी जाएगी जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए उपयुक्त है।
इसके अलावा इस बाइक में आपको ABS और डिस्क ब्रेक भी दिए जाएंगे जिससे इस बाइक का सावधानी और सुरक्षा पूर्वक इस्तेमाल किया जा सकता है।
Hero Hunk 160R Engine
Hero Hunk 160R यह बाइक काफी पावरफुल माना जा रहा है। आपको बता दूं कि कंपनी इस बाइक को मुख्य रूप से रेसर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। साथ ही राइडर्स को हाई स्पीड बाइक बहुत पसंद आती है, इसलिए कंपनी अपने राइडर्स ग्राहकों को खुश करने की हर संभव कोशिश की है।
इस बाइक में आपको 160 CC का बेजोड़ और दमदार इंजन दिया गया है। इस बाइक का इंजन 8500 Rpm पर 14.4 CC की पावर और 6500 Rpm पर 12.8 Nm का टॉर्क जनरेट करने के लिए सक्षम है।
Hero Hunk 160R के टक्कड़
Hero Hunk 160R इस बाइक के मार्केट में आने से कई सारे बड़े कंपनी के बाइक को करारा टक्कर मिलने वाला है। आपको बता दूं कि इस बाइक का करार टक्कर हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो स्प्लेंडर प्लस, होंडा शाइन 100, टीवीएस स्पोर्ट, होंडा शाइन, हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक्स्ट, बजाज प्लैटिना 100 को होने वाली है। इसलिए ग्राहक इस बाइक को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
इस बाइक के कई सारे लेटेस्ट फीचर और शानदार आकर्षक लुक शक्तिशाली इंजन इसे बाजार में एक बेहतरीन विकल्प बनती है, जो निश्चित रूप से होंडा जैसी बड़ी कंपनी को टक्कर देगी।
READ MORE: लाॅन्च हुआ Hero Xoom Combat Edition स्कूटर, 1 लाख से कम है कीमत, मिलेंगे ये खास फीचर्स