Hero Pleasure Plus Xtec Sports भारत मे हुआ लांच, Activa का निकलेगा पानी!

Hero Pleasure Plus Xtec Sports: भारत की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी में से एक हीरो (Hero India) आज किसी पहचान का मोहताज नहीं भारत में इनका नाम ही काफी है। हीरो कंपनी के कई सारे ऐसे बाइक हैं, जिनके लिए लोग पागल रहते हैं। हीरो कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में एक नया स्कूटर लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से Pleasure Plus Xtec Sports नाम से लांच कर दिया गया है।

हीरो के इस नए मॉडल से सबसे ज्यादा नुकसान एक्टिवा स्कूटर (Activa Scooter) को होने वाला है। बताया जा रहा है कि सबसे बड़ा टक्कर एक्टिवा को हीरो का यह नया मॉडल देने वाला है। यदि आप भी नया दमदार स्कूटर लेने का सोच रहे हैं। आपके लिए हीरो का Pleasure Plus Xtec Sports बेस्ट विकल्प रहेगा। चलिए अब इस स्कूटर के बारे में डिटेल से जानते हैं।

Pleasure Plus Xtec Sports Launched in India

प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने अपने नए मॉडल प्लेजर प्लस एक्सटेक स्कूटर (Pleasure Plus Xtec Sports) को लांच कर दिया है। प्लेजर प्लस रेंज में कंपनी में स्टैंडर्ड एक्सटेक और एक्सटेक कानेक्टिड ट्रिम रैंज के बीच में उतारा गया है।

Hero Pleasure Plus Xtec Sports
Hero Pleasure Plus Xtec Sports

Pleasure Plus Xtec Sports Features

हीरो के इस नए Pleasure Plus Xtec Sports स्कूटर में ग्राहकों के लिए नए रंग का भी ऑफर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें यूनिक ग्राफिक्स भी दिए गए हैं। आपको बता दो कि इनका लूक युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। युवाओं को लुभाने के लिए कंपनी ने इसे भारत लूक भी दिया है। इस वेरिएंट में नया एंड ब्लैक ऑरेंज ब्लू रंग को भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एलसीडी स्क्रीन पर एसएमएस अलर्ट, कॉल रिसीविंग करने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रोजेक्टर एलईडी हैंडल जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Pleasure Plus Xtec Sports Engine

हीरो के इस नए दमदार भारत स्कूटर में इंजन की बात करें तो इसमें 110 सीसी का एडवांस एक्सटेक तकनीक वाला इंजन दिया गया है। जिसके साथ सीवीटी ट्रांसमिशन को दिया गया है इसमें 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसके साथ 10 इंच का व्हील टेलिस्कोप का मोनोशॉक सस्पेंशन ड्रम ब्रेक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम को भी दिया गया है।

Hero Pleasure Plus Xtec Sports
Hero Pleasure Plus Xtec Sports

Pleasure Plus Xtec Sports Price in India

कंपनी की ओर से स्कूटर को 79,738 की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह प्लेजर प्लस एक्सटेक सीरीज में सेकंड टॉप वैरियंट है। इसके साथ ही आपके शहर और राज्य पर इसके कीमत में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है। साथ ही अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से कांटेक्ट कर सकते हैं.

READ MORE: अब हर किसी का बुलेट का सपना होगा पूरा, आधे से भी कम कीमत में मिल रही है चमचमाती बुलेट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top