इस कंपनी ने लांच किया सिंगल सिलेंडर वाला सबसे दमदार बाइक, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान!

Hypermotard 698 Mono: यदि आप महंगे लग्जरी बाइक की शौकीन होंगे तो फेमस कंपनी Ducaati के बारे में जरुर जानते होंगे। यह अक्सर अपनी महंगे और लग्जरी बाइक के लिए जाने जाते हैं। इस कंपनी के ओर से हाल में ही भारतीय बाजार में दुनिया की सबसे दमदार सिंगल सिलेंडर वाली बाइक को लांच कर दिया गया है। कंपनी ने इसे काफी बेहतरीन कीमत पर भारत में लॉन्च किया है।

आपको बता दूं कि यह दुनिया का सबसे ताकतवर सिंगल सिलेंडर वाला बाइक साबित होने वाला है। यदि आप इस बाइक के बारे में पूरा डिटेल में जानकारी चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे तो चलिए बिना किसी तरीके से शुरू करते हैं।

सबसे दमदार सिंगल सिलेंडर वाला बाइक

इटली की सबसे फेमस सुपर बाइक बनाने वाली कंपनी Duccati ने हाल में ही भारतीय बाजार में अपनी दमदार बाइक को लांच कर दिया है। इस बाइक का नाम Hypermotard 698 Mono रखा गया है। इस बाइक को लेकर कंपनी का कहना है, कि यह सिंगल सिलेंडर बाइक्स में सबसे ताकतवर बाइक है। कंपनी बाइक के इस जरिए उन लोगों को आकर्षित करेगी जो अपने बाइक को शहर और ट्रैक दोनों पर चलना चाहते हैं।

क्या है खासियत?

आपको बता दूं कि कंपनी की ओर से इस बाइक में वाई शेप के 5 स्कोप ऑयल व्हील को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें डबल सी एलईडी हेडलाइट को भी दिया गया है। बाइक में ऊंची और फ्लैट सीट दी गई है। इसमें हाई फ्रंट मडगार्ड को दिया गया है कंपनी की इस बाइक में कॉर्नर्निग एसबीएस, Duccati ट्रेक्शन कंट्रोल डुकाटी विल कंट्रोल इंजन कंट्रोल डुकाटी पावर लॉन्च जैसे फीचर को दिया गया है।

Hypermotard 698 Mono
Hypermotard 698 Mono

काफी दमदार है इंजन

आपको बता दूं कि कंपनी ने इस बाइक में 659 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। जिससे इस बाइक को 70.5 हॉर्स पावर के साथ 63 N मी का टॉर्क मिलता है। बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिलता है। इसके साथ ही भारत रोड अर्बन और वेट रीडिंग मोड्स भी दिए गए हैं। बाइक को अल्युमिनियम हेंडलबार और 3.8 इंच की एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पेश किया गया है।

कितनी हैं कीमत

Hypermotard 698 Mono कंपनी के ओर से इस बाइक की कीमत 16.50 लाख रुपए की एक शोरूम प्राइस कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस बाइक को भारत में डुकाटी ने अपने क्लासिक रेड कलर में पेश किया है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक की डिलीवरी की शुरुआत भी जुलाई 2024 की आखिरी से कर दी जाएगी।

READ MORE: इस कार पर दिल हार बैठी Mirzapur Season 3 की बिना भाभी, जानें क्या है खास

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top