Hyundai Venue N Line: भारतीय मार्केट में हुंडई मोटर्स सबसे टॉप कंपनी में से एक मानी जाती है और या फिर भी हुंडई ने अपने दर्शकों के लिए एक नई शानदार कर को भारतीय बाजारों में उतारने का फैसला किया है। जिसका नाम Hyundai Venue N Line है। इस दमदार गाड़ी में आपको कई सारे फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके अलावा इसमें प्रीमियम फीचर्स भी दिया जाएगा। तो आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल।
Hyundai Venue N Line
अगर हम बात करें इस Hyundai Venue N Line के फीचर्स और डिजाइन के बारे में तो इसमें कई सारे स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा इसमें दमदार इंजन और तगड़ी माइलेज का इस्तेमाल किया गया है। आज के समय में गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है। इन्हीं सबको देखते हुए हुंडई ने अपने इस दमदार कर को लांच किया है। इसके वहां को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आईए जानते हैं इस कर की कीमत और इंजन फीचर्स माइलेज के बारे में पूरी जानकारी।
Hyundai Venue N Line Design
Hyundai Venue N Line को रेगुलर वेन्यू से अलग लुक देने के लिए कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल अब ज्यादा चौड़ी और डार्क क्रोम फिनिश में आती है, जिस पर एन लाइन की खास पहचान वाला लोगो लगा है। इसके हेडलैंप्स पहले जैसे ही हैं, लेकिन स्किड प्लेट्स के साथ इसके बंपर को नया रूप दिया गया है। साथ ही, रूफ रेल्स पर रेड इंसर्ट्स भी इसे स्पोर्टी टच देते हैं।
इस कार का साइड प्रोफाइल भी काफी आकर्षक है। इसमें 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो एन ब्रांडिंग के साथ आते हैं। इसके साइड स्कर्ट्स और डोर सिल्स पर भी एन लाइन की स्पेशल बैजिंग देखने को मिलती है। पीछे की तरफ, इसके टेललैंप्स पहले जैसे ही हैं, लेकिन बंपर को थोड़ा बदला गया है और इसमें भी स्किड प्लेट दी गई है। कुल मिलाकर,Hyundai Venue N Line लाइन का डिजाइन रेगुलर वेन्यू से ज्यादा अग्रेसिव और स्पोर्टी नजर आता है।
Hyundai Venue N Line Price
अगर हम बात करें इस Hyundai Venue N Line कार की कीमत के बारे में तो भारतीय बाजारों में इसकी कीमत लगभग 12.08 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की प्राइस Rs. 13.90 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है। अब ये मॉडल दो वेरिएंट्स में आता N6 और N8। जिसमें दो मोनोटोन तथा तीन डुएल टोन कलर भी नजर आएंगे।
Hyundai Venue N Line Powerful Engine and Mileage
सामने एक जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की Hyundai Venue N Line के इस कार में आपको दमदार इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको .00 liter turbo petrol इंजन भी दिया गया है। जो 120 Bhp और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल है। साथ ही यह इंजन अब BS6 2.0 और RDE इमिशन के अंतर्गत अपडेट किया गया है। इंजन Six speed manual और seven speed dual clutch automatic transmission के साथ आता है। Hyundai की इस कार में तीन ड्राइविंग मोड्स जो नॉर्मल, इको और स्पोर्ट है। ऐसी इंजन का उपयोग i20 N Line में भी किया गया है। इस कार का माइलेज 26kmpl होगा।
Hyundai Venue N Line Features
अगर हम बात करें इसके फीचर्स की तो इस Hyundai Venue N Line कार में आपको 8 इंच का Touch screen infotainment system, digital instrument cluster, wireless Android Auto और Apple कारप्ले कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी दी गयी हैं। जिसमें कनेक्टेड कार तकनीक, Alexa और Google वॉइस असिस्ट सपोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ power adjustable driver seat with ambient lighting, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, cruise control और paddle shifters भी मिलती है। हुंडई Venue N Line में पांच लोगों के बैठने की क्षमता।
Also read: