लांच हुई Kawasaki की सुपर रेसिंग बाईक, मिलेगी एडवांस क्वालिटी और दमदार इंजन!

Kawasaki Ninja ZX-4RR: आजकल रेसिंग बाइक का दौर है और रेसिंग बाइक के शौकीन काफी सारे लोग हैं। खासकर युवा वर्ग के लोग रेसिंग बाइक में काफी ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं। आज हम आपको लड़कों की बेस्ट रेसिंग बाइक के बारे में बताने वाले हैं, जिसका नाम Kawasaki Ninja ZX-4RR हैं।

आपको बता दूं कि हाल में ही कावासाकी ने अपने नए मॉडल को लांच किया है। इसमें कई सारे एडवांस क्वालिटी और दमदार इंजन देखने को मिलने वाला है। आपको बता दूं कि यह एक बेस्ट सुपर रेसिंग बाइक होने वाली है यदि आप इस बाइक के बारे में दिलचस्प दिए रखते हैं, तो इसके बारे में पूरा डिटेल जानने के लिए आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Kawasaki Ninja ZX-4RR Engine

Kawasaki Ninja ZX-4RR बाइक के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें आपको एक लिक्विड कूल्ड 399CC, इनलाइन का इंजन द्वारा संचालित है, जो 14,500 Rpm पर 77hp की पावर और 13,000 Rpm पर 39 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस छोटी सी मोटर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए आपको बहुत तेजी से चलना होगा। रैम एयर के साथ अधिकतम पावर आउटपुट 80 hp तक हो जाता है, जो इसको सुपर रेसिंग बाइक बनता है।

Kawasaki Ninja ZX-4RR
Kawasaki Ninja ZX-4RR

Kawasaki Ninja ZX-4RR Advance Features

Kawasaki Ninja ZX-4RR बाइक में फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स हैं। जैसे कि इसमें मुख्य स्टैंडर्ड 4R जैसा ही है, लेकिन सस्पेंशन बिल्कुल अलग है। फोर्क प्री लोड के लिए एडस्टेबल हैं।

इस बाइक में एक थे डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट व स्टैंडर्ड के रूप में देखने को मिलता हैजो ZX-4R पर एक वैकल्पिक अतिरिक्त है। हालांकि इस बाइकमें 4R के समान डिजाइन और बॉडी वर्क है। ये सिग्नेचर कावासाकी रेसिंग ग्रीन कलर स्कीम में आता है। इलेक्ट्रॉनिक सूट दोनों छोटी क्षमता वाले जैसे मॉडल के बीच साझा किया जाता है, और इसमें चार रीडिंग मोड है। भारत रोड रेन और राइडर भी शामिल है इनके माध्यम से टंगल करने में पावर मॉल ट्रेक्शन कंट्रोल और एबीएस हस्तक्षेप सेटिंग समायोजित हो जाती है।

Kawasaki Ninja ZX-4RR
Kawasaki Ninja ZX-4RR

Kawasaki Ninja ZX-4RR Price

वही बात करें इस बाइक के कीमत की तो यह बाइक भारतीय बाजार में 9.10 लाख रुपए के साथ आती है। हालांकि अब इसका कीमत पहले से महंगी हो चुकी है, और आपको बता दूं कि यह बाइक अब 61,000 से ज्यादा महंगी हो चुकी है।

दोनों बाइक CBU मॉडल के रूप में भारत आती है। यही वजह है कि इनकी कीमत ज्यादा है। ZX-4R की कीमत बड़े और भारी Z900 से सिर्फ ₹28000 काम है। ZX-4R का कोई सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन इसकी तुलना तायफ्रम 660 से की जा सकती है, जो तायफ्रमेड की भारतीय वेबसाइट पर लिस्टेड है, लेकिन अभी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।

READ MORE:गजब लूक और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Maruti Fronx की कार, देगी 30Kmpl का माइलेज!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top