KTM RC 200: दोस्तों केटीएम बाइक के शौकीन तो हर कोई है। खासकर युवा वर्ग में इस बाइक का काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है। आज के समय के जितने भी युवा है, वह खासकर केटीएम बाइक को चलाना चाहते हैं। यदि आप भी KTM RC 200 खरीदने का सोच रहे हैं, लेकिन आपके पास बजट का प्रॉब्लम है तो अभी आप इसे बेहद कम कीमत पर अपने घर ला सकते हैं।
जी हां आपने बिल्कुल सही सुना अभी एक डील के अंतर्गत यह बाइक मात्र 1.45 लाख रुपए में मिल रही है। इस डील का फायदा उठाकर आप इसे अपने घर ला सकते हैं, और इस बाइक का आनंद उठा सकते हैं। यह बाइक राइड के लिए भी मस्त है लिए अब इसके बारे में पूरा विस्तार से जानते हैं।
KTM RC 200 Performance
KTM RC 200 में आपको 199.5 सीसी का लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टर सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह वही इंजन है जो की KTM Duke 200 में लगा हुआ है। यह इंजन 10,000 Rpm पर 25 Ps की पावर और 8000 आरपीएम पर 19.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने वाली इंजन आपको राइट के दौरान शानदार पिकअप और स्मूथ पावर डिलीवरी का अनुभव कर आएगा।
KTM RC 200 Latest Features
KTM RC 200 इसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक में आपको एलसीडी डिस्पले स्पीडोमीटर, टेकोमीटर फ्यूल गैस ट्रिप मीटर और ऑडोमीटर जैसी जानकारी देने वाला एलसीडी डिस्पले मिलता है।
सिंगल चैनल सीबीएस सुरक्षा के लिए इस बाइक में सिंगल चैनल SBS भी दिया गया है। यह खास तौर पर अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। अपसाइड डाउन फ्रंट फॉक्स बेहतर हैंडलिंग और कॉर्निंग के लिए इस बाइक में यूपीएसआइड डाउन फ्रंट फॉक्स दिए गए हैं।
KTM RC 200 Price in India
अब आप जानते हैं कि इस बाइक को कैसे 1.45 लाख रुपए में अपने घर ला सकते हैं। दरअसल OlX पर KTM RC 200 इस बाइक को लिस्ट किया गया है। 2016 की मॉडल यह बाइक अभी तक मात्र 22,000 किलोमीटर तक चली है। बाइक की कंडीशन बिल्कुल सही है कोई प्रॉब्लम नहीं है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है।
READ MORE: बजट का झंझट छोड़ो, 50 हजार में मिल रही है ये शानदार बाइक्स