Mercedes Maybach GLS 600: पलक झपकते ही धुंआधार रफ्तार, लॉन्च हुई 9 गियर वाली धांसू कार!

Mercedes Maybach GLS 600: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हर दिन कुछ न कुछ लॉन्च हो रहा है, लोग ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में काफी ज्यादा रुचि ले रहे हैं। नई लांच के सिलसिले में Mercedes Maybach GLS 600 को हाल में ही भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च किया गया है। आपको बता दूं कि पुराने मॉडल के मुकाबले में फेसलिफ्ट वर्जन में इंजन कॉस्मेटिक डिजाइन और फीचर्स को इंप्रूव किया गया है।

वही इस बार इस नए आकर्षक कर में डिजाइन को इंप्रूव करते हुए नए ग्रिल और बंपर दिए गए हैं। इसमें मेबैक स्पेसिफिक नई एलइडी सिग्नेचर टेललैंप्स दिए गए हैं। वही इस कार की कीमत की बात करें तो इस कार का कीमत करोड़ों में बताया जा रहा है। यदि आप इस कार के बारे में जानने के लिए उत्सुक है, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Mercedes Maybach GLS 600

कंपनी के तरफ से इस नए मॉडल में कई सारे बदलाव किए गए हैं। मार्केट में Maybach GLS 600 के मौजूदा वजन की तुलना में इस नए लेटेस्ट मॉडल को 39 लाख रुपए से महंगा किया गया है। आपको बता दूं कि कंपनी के तरफ से इस कार का एक्स शोरूम प्राइस कीमत 3.35 करोड़ रखा गया है।

इस कार में डिजाइनिंग को भी काफी ज्यादा इंप्रूव किया गया है। पुराने मॉडल के तुलना में इसके डिजाइनिंग में मेबैक लोगों पैटर्न दिया गया है पीछे की तरफ इसमें वाली डिश सिग्नेचर टेल लैंप और में बैक स्पेशल टेल पाइप दी गई है।

Maybach GLS 600
Maybach GLS 600

बतौर स्टैंडर्ड ये कार ब्लैक पोलर व्हाइट और सिल्वर मैटेलिक कलर ऑप्शन में आती है। वही आपको बता दूं कि यह कार डुएल टोन पेंट सेट का भी विकल्प भी अपने पास रखता है। कंपनी ने स्टैंडर्ड मॉडल में 22 इंच का व्हील दिया है। इसके अलावा क्लासिक डीप मोनोब्लॉक 23 इंच में बैक व्हील का भी विकल्प उपलब्ध है।

Mercedes Maybach GLS 600 Design

कंपनी के तरफ से इसके केबिन में कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। कंपनी का ज्यादा फोकस सॉफ्टवेयर और ट्रिम ऑप्शन पर ही देखने को मिलता है। आपको बता दूं कि कंपनी ने इसके साथ कई सारे एक्सपेरिमेंट किए हैं जैसे कि इसमें नया स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है। नए डिजाइन का एक इवेंट लेटेस्ट जेनरेशन MBUX सॉफ्टवेयर और मैं ग्राफिक्स इस कर को और भी आकर्षक बनाते हैं।

आपको बता दूं कि कंपनी के तरफ से इस कार को और आकर्षक बनाने के लिए कुछ लेटेस्ट फीचर को भी ऐड किया गया है। जैसे कि फिंगरप्रिंट सेंसर और सिर जेस्चर को शामिल किया गया है, इससे यूजर कुछ नए फीचर्स को मैच एक ही टच में कंट्रोल कर सकते हैं।

Maybach GLS 600 Features

कंपनी ने इस कार को आकर्षक बनाने के लिए किसी प्रकार का कमी नहीं छोड़ा है। इसमें जितना हो सके उतना फीचर्स को ऐड किया है। कार की पिछली सीट पर वेंटिलेशन और मसाल फंक्शन दिया गया है, और कंपनी का कहना है कि यह सीट 43.5 डिग्री तक डिक्लाइन हो सकता है, जो की लंबी दूरी की यात्राओं में कंफर्टेबल राइड प्रदान करता है।

Maybach GLS 600 Features
Maybach GLS 600 Features

कंपनी ने इसमें बर्मिस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, MBX हाई एंड रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम हाई बीम एसिस्ट के साथ मल्टीबीम एलईडी थर्मल और नई इंसुलेशन के साथ गार्ड 360 डिग्री बरग्लारी रेजिस्टेंट लिमिटेड सेफ्टी ग्लास कंफर्ट पैकेज अपग्रेड पार्किंग सिस्टम पार्किंग जेन 5.0 और अपग्रेड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स को जोड़ा है।

Mercedes Maybach GLS 600 Engine

मर्सिडीज़ की नई कर में 4.0 लीटर ट्विन टर्बो चार्जड V8 इंजन को ऐड किया गया है। इसमें 48 वाट का स्टार्टर जनरेटर से जोड़ा गया है। यह सेटअप 557 bph की पावर और 770Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स को जोड़ा गया है।

कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी में है 4.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार को हासिल कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा इस कार की खूबसूरती बढ़ाने के लिए रियर एप्रॉन और आर्नामेंटल ट्रिम ब्लैक क्रम के AMG ट्विन तेल पाइप तथा हिट इंसुलिन डार्क टिंटेड ग्लास दिए गए हैं।

READ MORE: KTM को टक्कर देने आ गयी Yamaha FZS FI V4 की यह प्रीमियम फीचर बाइक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top