Bff Meaning In Hindi | बीअफअफ का हिंदी में मतलब क्या है

Bff meaning in hindi आज के इस लेख में हम आपको bff meaning in hindi ,bff क्या है और bff का फुल फॉर्म क्या है आदि के बारे में जानकारी देने वाले है.

जैसे कि आपको पता है कि आज के समय में social media का उसे हर कोई करता है. जैसे instagram,facebook,whatsapp etc. अगर आप भी इन social sites का इस्तेमाल करते है तो आपने भी bff शब्द जरुर देखा होगा . अगर हाँ तो इस लेख को अंत तक पड़ना. इसमें आपको bff क्या है या bff meaning in hindi क्या है सब कुछ बता दूंगा . तो चलिए सुरु करते है.

bff का मतलब क्या होता है | Bff Meaning In Hindi

Bff meaning in hindi ( bff का मतलब hindi में)

हमेशा के लिए अच्छा दोस्त.

What is the meaning of bff in english.

Best friend forever.

Bff शब्द का इस्तेमाल आप हर किसी के लिए नही कर सकते क्यूंकि इसका इस्तेमाल उन दोस्तों के लिए किया जाता है जो आपके बहुत करीब होते है. या यूँ कहा जाए ऐसे दोस्त जो आपके दिल के बहुत करीब होते है.

Bff का फुल फॉर्म क्या होता है | Bff Full Form In Hindi

Bff का फुल फॉर्म :

Bff का फुल फॉर्म होता है Best Friend Forever जिसको hindi में कह सकते है हमेशा के लिए अच्छा दोस्त. अच्छा दोस्त वह होता है हर सुख व दुख में आपका साथ दे.

Bff क्या है? (bff इन hindi)

bff meaning in hindi

bff का इस्तेमाल ज्यादातर social media पर किया जाता है, जैसे whatsapp , instagram और facebook पर आप किसी के सा थ बातचीत करते हो उनके सात आप इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हो. Bff का मतलब best friend forever होता है. जिसको hindi में हम अच्छा दोस्त हमेशा के लिए कह सकते है. जब भी आप किसी के लिए Bff शब्द का प्रयोग करते हो तब इसका अर्थ है कि वह आपके दिल के बहुत करीब है.

Bff का इतिहास | History Of Bff In Hindi

1996 में पहली बार bff सहबद का प्रयोग किया गया था. उस समय यह शब्द सबके लिए बहुत नया था . इसका इस्तेमाल हर कोई नही करता था. पर 16 सितम्बर 2010 को new oxford american dictionary में इससे शामिल किया गया था . इसके बाद अक्सर लोग इस शब्द का इस्तेमाल हर रोज करने लगे और आज के समय में यह शब्द एक common शब्द हो चूका है.

अच्छा दोस्त कौन होता है |Who Is Best Friend Forever In Hindi

वैसे तो हमारे बहुत से दोस्त होते है पर अगर आपसे पूछा जाए तो 2 या 4 दोस्तों का नाम ही आपकी जुबान पर आएगा क्यूंकि कुछ अच्छी बात ही उन दोस्तों को हमारा अच्छा दोस्त बनाती है. आज हम आपको अच्छे दोस्तों कि कुछ खास बाते बताएँगे जिनके द्वारा आप एक अच्छे दोस्त का चुनाव कर सकते हो.

1 जो आपको अच्छी – बुरी सभी बाते बताये उससे हम अच्छा दोस्त मान सकते है.

2 जो आपके हर सुख-दुख में आपके साथ रहे वो आपका सबसे अच्छा दोस्त होता है.

3 एक अच्छा दोस्त वह होता है जो आप पर भरोसा करे और आपके प्रति वफादार हो.

4 एक अच्छा दोस्त आपको आपकी कमिया बताता है और साथ ही आपकी नुरैया भी आपके सामने ही बताता है.

5 एक अच्छा दोस्त वह होता है जो आपकी सारी बाते सुने और उन्हें समजे.

6 एक अच्छा दोस्त वह होता है जो बिना किसी लालच के आपकी हर स्थिति में आपकी सहायता करता है.

7 अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ आप अपनी सभी बाते शेयर कर सकते हो.

8 आज के समय में इंसान से गलतिय होना एक आम बात है. इन गलतियों कि वजह से रिश्ते टूट जाते है और दोस्ती भी.लेकिन एक अच्छा दोस्त आपकी गलतियों को भी माफ़ कर देता है.

9 एक अच्छा दोस्त वह होता है जो आपको गलत राह पर जाने से रोके और आपको सही राह पर ले जाए.

Anydesk App Kya Hai

Kitne Kilometre Dur Hai

Copyright Claim Meaning In Hindi

Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App

निष्कर्स :

आज की इस पोस्ट Bff meaning in hindi में हमने आपको bff का मतलब क्या होता है और bff कि फुल फॉर्म क्या होती है इसके बारे में बताया है. इसके साथ ही हमने आपको इस पोस्ट में एक अच्छे दोस्त में कोंसे गुण होते है उनके बारे में भी बताया है.इस पोस्ट के माद्यम से आपको पता चल गया होगा कि bff meaning in hindi क्या होता है .इस पोस्ट को पढकर आप आसानी से जान सकते हो कि कौन आपका सबसे अच्छा दोस्त है, मुझे आशा है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी.

Q.1 Bff का फुल फॉर्म क्या होता है?

Bff का फुल फॉर्म होता है best friend forever.

Q.2 Bff का पूरा नाम क्या होता है?

Bff का पूरा नाम बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर होता है.

Q.3 Bff का हिंदी में क्या मतलब होता है?

Bff का हिंदी में मतलब सदाबहार अच्छा दोस्त होता है.

Q.4 Bff शब्द कि उत्पति कब हुई थी?

1996 में ब्फ्फ़ शब्द कि उत्पति हुई थी .

Q.5 Bff कौन होता है?

bff आपका सबसे करीबी दोस्त होता है जो हर परिस्थिति में आपके साथ रहता है.

Q. 6 bff शब्द का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?

आपके सबसे अच्छे दोस्त के लिए bff का इस्तेमाल किया जाता है.

Q.7 Bff meaning in hindi क्या होता है?

bff को हिंदी में सदाबहार दोस्त कहते है.

Leave a Comment