राइडर्स भाई की पहली पसंद बनी BMW R 1250 GS, मिलेगा 1200 CC का धांसू इंजन

BMW R 1250 GS: बीएमडब्ल्यू कंपनी का जब भी नाम आता है, तो उनके लग्जरी कार पर ध्यान जाता है। वैसे आपको बता दूं कि बीएमडब्ल्यू कंपनी अपने लग्जरी कर और बाइक के लिए जानी जाती है। इस कंपनी के बाइक और कार को अफोर्ड करना हर किसी के बस का बात नहीं है। इसलिए से केवल अमीर लोग ही खरीदते हैं।

अब हाल में ही बीएमडब्ल्यू कंपनी अपने एक बाइक के लिए काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। आपको बता दूं कि राइडर्स की बीएमडब्ल्यू की है। बाइक पहले पसंद बनी हुई है हम यहां बात कर रहे हैं BMW R 1250 GS बाइक के बारे मे यदि आप भी इस बाइक से जुड़ी डिटेल जानकारी जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी का शुरू करते हैं।

BMW R 1250 GS Feauters

इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात करें तो आपको बता दूं कि इसमें काफी सारे धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। जैसे कि इस बाइक में आपको ड्यूल चैन ABS, रोड रीडिंग मोड, बाइक में ट्रेक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल एडजेस्टेबल विल्ड शिल्ड, डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ओडोमीटर, एलइडी तैल लाइट, नेविगेशन एसिस्ट जैसे और भी कई शानदार फीचर्स BMW R 1250 GS को एक परफेक्ट बाइक बनती है।

BMW R 1250 GS Engine

BMW R 1250 GS इस बाइक में आपको काफी तगड़ा पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। इस बाइक में आपको 1254 सीसी तक का एयर लिक्विड कूल, ट्विन सिलेंडर, DOHC बॉक्सर इंजन इस मोटरसाइकिल में देखने को मिल सकता है। जिससे यह मोटरसाइकिल 136 PS की पॉवर और 143 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।

BMW R 1250 GS
BMW R 1250 GS

BMW R 1250 GS Mileage

मोटरसाइकिल में मिलने तो आपको बता दूं कि इस मोटरसाइकिल में आपको 15 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देखने को मिल सकता है जो की लग्जरी बाइक के रूप से ठीक-ठाक माइलेज हैं।

BMW R 1250 GS Price

अब बात करें बीएमडब्लू के इस शानदार बाइक की कीमत के बारे में तो आपको बता दूं कि इसका शुरुआती शोरूम कीमत 20.55 लाख के आसपास है। इसके अलावा कंपनी इस पर आपको EMI का भी ऑफर देती है।

READ MORE: मार्केट में फिर से धूम मचाने आई Tata Sumo, मॉडर्न फीचर्स से है भरपूर!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top