जल्द लांच होगा धांसू बाइक धांसू बाइक Tork Kratos X, अपने लूक से गिराएगी बिजली!

Torque Kratos X: दोस्तों आज का समय इलेक्ट्रिक व्हीकल का है, और आने वाला समय भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का होने वाला है। अब हर कोई इलेक्ट्रिक वाहन की ओर शिफ्ट कर रहा है। ऐसे में यदि आप भी एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक जबरदस्त खुशखबरी लेकर आया हूं।

जी हां बिल्कुल आपने सही सुना इलेक्ट्रिक मार्केट की दुनिया में एक नया धांसू मोटरसाइकिल एंट्री लेने जा रही है। यहां हम बात कर रहे हैं Torque Kratos X की यह बाइक काफी दमदार होने वाला है। और खास कर उनके लिए तैयार किया गया है, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का अनुभव लेना चाहते हैं। यदि आप इस बाइक के बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Torque Kratos X Performance

इस इलेक्ट्रिक धांसू मोटरसाइकिल के स्पीड और परफॉर्मेंस की बात करें तो खासकर इन्हें इसी के लिए बनाया गया है। ये बाइक 7.5 kW की पावर और 28 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करती है। ये सुनिश्चित करता है कि आप सड़कों पर आसानी से छाए रहे। वही बात करें इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की रफ्तार की तो 0-60 किलोमीटर रफ्तार मात्र 4.5 सेकंड में तय कर लेती है।

Torque Kratos X Battery

Torque Kratos X में बैटरी की बात करें तो इसमें लिथियम आयन बैट्री पैक लगा है, जो आपको एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देती है। ये रेंज शहर के अंदर घूमने फिरने के लिए पर्याप्त है। इसके अलावा कंपनी फास्ट चार्जिंग का भी दावा करती है, जिससे आप लंबी राइड पर निकलने से पहले जल्दी चार्ज कर सकते हैं।

Torque Kratos X
Torque Kratos X

Torque Kratos X Design

वही इस धातु इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के डिजाइन की बात करें तो इसको एक स्पोर्टी लुक दिया गया है इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक एलइडी हैडलाइट्स और टेल लाइट स्लिप्स एक स्टाइलिस्ट तेल विल दिया गया है जो इसको और आकर्षक बनाता है।

यह बाइक न सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस देती है बल्कि देखने में भी लोगों के दोनों पर असर करती है आपको बता दूं कि यह बाइक अपने कमल के लोक के लिए भी जाने जाने वाली है।

Torque Kratos X
Torque Kratos X

Torque Kratos X Features

Torque Kratos X Features की बात करें तो उसमें कई सारे लेटेस्ट फीचर देखने को मिलते हैं। जो राइडिंग के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए काफी है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, रीडिंग मोड्स एंड अलार्म फाइंड योर व्हीकल फीचर जैसे शामिल है।

यह मोटरसाइकिल खासकर शहरी सवारी के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो स्टाइलिश दमदार बाइक की तलाश में है। यह रोजमर्रा के कामों के लिए उपयुक्त है और वीकेंड राइड्स के भी शानदार मुझे इस बाइक से ले सकते हैं।

Torque Kratos X Price in India

वही दोस्तों ही अगर इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 1.90 लाख रुपए के आसपास है। वही इस बाइक के लॉन्च डेट की बात करें तो जून 2024 तक होने की उम्मीद है लेकिन अभी तक उसका कोई ऑफिशल लॉन्च डेट सामने नहीं आया है।

READ MORE: नए अवतार में धांसू लुक के साथ वापसी को तैयार है Lambretta V125 स्कूटर, देखिये क्या होगी इसकी खासियत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top